बालोद-बालोद जिले में 144 धारा लगने और नाईट कर्फ्यू के बाद भी कोरोना पॉजीटिव की सँख्या में कमी नही आ रही हैं।डोंडी ब्लाक में एक दिन में 60 कोरोना पॉजिटिव मिला है। जिले में दिन प्रतिदिन कोरोना पॉजीटिव मरीजो की सँख्या में लगातार इजाफा होने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बड़ गई हैं। जिले में आज 24 धंटे में 96 कोरोना पॉजिटिव मिला है। जिसमे जिले के डोंडी ब्लाक में सबसे ज्यादा 60 कोरोना मरीज पाए गए।बालोद ब्लाक में 16,गुंडरदेही ब्लाक में 12,गुरुर ब्लाक में 05 और डोंडीलोहारा में 03 कोरोना मरीज पाए गए है। आपको बता दे कि जिले में आज 96 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि होने के बाद एक्टिव मरीजो की संख्या 416 हो गई हैं। वही धर में रहकर उपचार ले रहे मरीजो की सख्या 395 हैं और आज 24 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है।कोरोना के मरीज कोविड अस्पताल में भर्ती है। जिसकी पुष्टि जिला-प्रशासन ने की है।
- Home
- नाईट कर्फ्यू के बाद भी कोरोना के मामलों में नही हुआ कमी..आज फिर डौंडी ब्लाक में 60 तो जिले में मिले इतने नए मरीज