भूमाफिया को नोटिस जारी करेगा एनएच विभाग
एनएच विभाग द्वारा पुल के पास लगाई गई रेलिंग को भूमाफिया ने तोड़कर शासकीय जमीन का उपयोग करते हुए रास्ता बनाया जो कानून अपराध में आता है। वही एनएच विभाग उक्त भूमाफिया को नोटिस जारी करने की बाते कही जा रही है। उक्त कृषि जमीन के ऊपर से 220 केवी हाईटेंशन टावर के तार गया है जहाँ से भूमाफिया द्वारा अवैध प्लांटिंग करने की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है।बता दे कि एनएच 930 पर प्राकृतिक पानी के बहाव को छेड़ने को लेकर 15 दिसबर 2021 को गुरुर के नगर वासियों ने नगर पंचायत के सीएमओ को ज्ञापन सौपकर भूमाफिया द्वारा रपटा को दबाकर अवैध प्लांटिंग पर रोक लगाने की मांग किया गया था लेकिन अब तक गुरुर प्रशासन द्वारा उक्त भूमाफिया के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही किया गया है।
नेशनल हाइवे 930 से लगी कृषि जमीन पर भूमाफिया द्वारा अवैध प्लांटिंग करने चल रही तैयारी
जानकारी के अनुसार गुरुर नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित 930 नेशनल हाइवे से लगे कृषि भूमि खसरा नंबर 135/ 1, 135/ 4,136 दो एकड़ 97 डिसमिल जमीन को बालोद शहर के भूमाफिया द्वारा शासन के नियमो को धज्जियां उड़ाते हुए अवैध प्लांटिंग करने की तैयारी की जा रही है।उक्त जमीन के पीछे किसानों की कृषि भूमि है।जहाँ बारिश के पानी की निकासी का कोई साधन नही होने से किसानों को कृषि कार्य करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। किसानों ने प्रशासन से पानी की निकासी के लिए उक्त जमीन से नाली के लिए जमीन देने की मांग किया गया है।
एनएच विभाग द्वारा पुल के सड़क में लगाई गई रेलिंग को भूमाफिया द्वारा तोड़कर प्लांट में जाने के लिए बनाया रास्ता
भूमाफिया की दबंगई को देखिए अपने प्लाट में जाने के लिए एनएच विभाग द्वारा बनाई गई पुल के पास लगाई गई रेलिंग को तोड़कर रास्ता बनाया गया है जो कानून अपराध की श्रेणी में आता है। जानकारी के अनुसार एनएच विभाग द्वारा सड़क में जहाँ भी पुल पुलिया है वहाँ सड़क के किनारे रेलिंग में रेडियम लगाया जाता है।जिससे राहगीर रात्रि के समय दूर से ही पुल पुलिया दिख जाता है और राहगीर सावधानी से वाहन चलाते है।लेकिन भूमाफिया द्वारा अपने फायदे के लिए सड़क के किनारे पुल में लगाए रेलिंग को तोड़कर प्लांट में जाने के लिए रास्ता बनाकर राहगीरो को दुर्धटना के लिए आमंत्रित कर रहे है।
हाईटेंशन टावर तार के नीचे कृषि जमीन पर प्लांटिंग
कृषि भूमि के ऊपर से 220 केवी हाईटेंशन टावर का तार गया गया है।उक्त भूमाफिया द्वारा अवैध प्लांटिंग करने के लिए खेत को जेबीसी मशीन से समतलीकरण कर उसमें मुरुम डालकर समतल किया गया है।हाईटेंशन टावर के तार के नीचे भूमि होने पर डायवर्सन नही होता ऐसे में भूमाफिया द्वारा लोगो को बिना डायवर्शन वाली भूमि को बेचने की तैयारी की जा रही है।
उक्त कार्य को तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर गुरुर नगरवासियों ने सीएमओ को सौपा ज्ञापन
सीएमओ को सौपे गए ज्ञापन में बताया गया कि गुरुर से बालोद रोड एन.एच.930 पर आधा कि.मी. में रपटा पर जिससे खैरवाही, टेंगना बरपारा, कन्हारपुरी, सोनईडोंगरी गुरुर सहित अन्य गांवों का बरसात का पानी बहता है। जहाँ कभी कभी बाढ़ जैसी स्थिति भी निर्मित हो जाती है।उक्त रपटा से लगा बालोद के भूमाफिया के नाम से कृषि भूमि 135/ 1, 135/4, 136 खसरा न. स्थित है। उक्त भूमि स्वामी द्वारा कृषि भूमि को अनाधिकृत रूप से करीब 3 फीट भूमि का भराव को (पाट) दिया गया है। उक्त कार्य से बरसात का स्वाभाविक पानी का बहाव प्रभावित हो जाएगा, जिससे अन्य कृषकों को हानि के साथ 2 नेशनल हाईवे 930 भी क्षतिग्रस्त होने की संभावना बनेगी। उक्त कार्य में गुरुर नगर के भूमाफिया का जे.सी.बी., हाईवा क्र. CG04 LC 1721, टिप्पर CG24 E 9497 कार्य कर रहे थे ।14 फिसबर 2021 को तहसीलदार, पटवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत गुरुर एवं नगर वासियों के मध्य पानी निकासी के संबंध में बातचीत हुई, इसके बाद भी कार्य बंद नही कराया गया। गुरुर के नगर वासियों ने आगामी बरसात में इसके दुष परिणाम से आस पास के कृषक भुगते एवं एन.एच.930 क्षतिग्रस्त हो इसके पूर्व ही उक्त कार्य को रोककर पानी निकासी के संबंध में इंजीनियर से उचित मार्ग दर्शन के पश्चात ही आगे कार्य किया जाय, वर्तमान में उक्त कार्य को तत्काल प्रभाग से रोक लगाने की मांग शासन प्रशासन से किया था।
एनएच विभाग करेगी कार्यवाही
मेरे सज्ञान में आया है।एक दो बार उक्त स्थल पर गया हूं लेकिन वहाँ कोई भी नही मिले है।विभाग से कोई अनुमिति नही ली गई है।नोटिस देने की तैयारी की जा रही है।उच्च अधिकारियों से चर्चा कर आगे की कार्यवाही किया जाएगा।..शेष वसीम खान सबइंजीनियर एनएच विभाग