प्रदेश रूचि


कोरोना के तीसरे लहर के बीच दल्लीराजहरा पुलिस ने निकाली जागरूकता फ्लैग मार्च.. लोगो से किये ये अपील

बालोद-कोविड 19 तीसरी लहर ओमिक्रोन नए वेरियंट की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए सोमवार को जिला मुख्यालय और दल्लीराजहरा में जिला प्रशासन व पुलिस ने संयुक्त पैदल फ्लैग मार्च कर आमजनो से मास्क लगाने की अपील किया। फ्लैग मार्च के दौरान लोगो को लाउड स्पीकर के माध्यम से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने व मास्क वितरण कर आमजनों से मास्क लगाने की अपील किया। कोविड19 तीसरी लहर ओमिक्रॉन नए वैरिएंट संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को ध्यान में रखते कलेक्टर जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, नव पदस्थ अति पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रज्ञा मेश्राम, डीएसपी सुश्री नवनीत कौर एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी,
द्वारा जिला मुख्यालय ,व दल्ली राजहरा नगर में फ्लैग मार्च कर कोरोनो सेफ्टी प्रोटोकॉल को फॉलो करने के लिए आमजनता से अपील की इस दौरान आमजन को मास्क वितरण कर ,मास्क पहनने हेतु प्रेरित किया गया ,लाउड स्पीकर के माध्यम से कोविड संक्रमण के मद्दे नजर भीड़ भाड़ वाले जगहों में जाने से बचने ,भौतिक दूरी बनाए रखने, समय समय पर हाथ धोने ,कोरोना संबंधी लक्षण पाए जाने पर ,तत्काल किसी भी नजदीकी अस्पताल में टेस्ट कराने हेतु प्रेरित किया गया।।फ्लैग मार्च में कोतवाली प्रभारी मनीष शर्मा, साइबर सेल प्रभारी रोहित मालेकर, अजाक प्रभारी गैद सिंग ठाकुर ,यातायात प्रभारी एन.के कश्यप व दल्ली राजहरा प्रभारी टीएस पट्टावी, डौंडी थाना प्रभारी श्री अनिल ठाकुर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!