बालोद- बालोद थाना क्षेत्र के जगतरा मंदिर के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने सफेद रंग की टाटा वेंजर कार से 01 क्विंटल 27 किलो 560 ग्राम अवैध गांजा की तस्करी करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।पुलिस ने 5 आरोपीयो से अवैध मादक पदार्थ गांजा 01 क्विंटल 27.560 कि०ग्रा० सहित टाटा वेंचर वाहन कुल रकम 1575600 रुपये जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.आर पोते के मार्गदर्शन में अवैध वस्तुओं के परिवहन के रोकथाम हेतु जिले में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग हेतु निर्देश प्राप्त होने पर पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी पुरूर शिशिर कुमार पाण्डे के साथ टीम 9 जनवरी को जगतरा मंदिर के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी उसी दौरान पुरूर की ओर से आने वाले एक सफेद रंग के टाटा वेंचर कार सीजी 13 सी 9263 को रोककर वाहन में सवार 05 व्यक्तियों को पुछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने पर वाहन की चेकिंग की गई जिस पर वाहन के अंदर पीछे सीट पर सफेद रंग के प्लास्टिक बौरा रखा दिखाई देने पर संदेही व्यक्तियों से बारिकी से पुछताछ करने पर मनोज मोहूरिया पिता स्व० भीम मोहूरिया उम्र 35 वर्ष सा० ग्राम मुडागुडा थाना वीरसिंग पुर जिला कोरापुट उडीसा , संजीत माहलदार पिता स्व० सचिन माहलदार उम्र 37 वर्ष सा० पट्टाहाडी थाना बोरीगुआ जिला कोरापुट उडीसा , परिमल मंडल पिता खोखन मंडल उम्र 30 वर्ष सा० उमरकोट जिला नवरंगपुर उडीसा , प्रणव कुमार मंडल पिता स्व० देवकुमार मंडल उम्र 35 वर्ष सा० उमरकोट थाना उमरकोट जिला नवरंगपुर उडीसा , प्रतिक भारद्वाज पिता स्व० राजेन्द्र भारद्वाज उम्र 32 वर्ष सा० समता कालोनी श्याम मंदिर के पास रायपुर थाना अजाद चौक जिला रायपुर छ०म० बताये तथा वाहन अंदर रखे प्लास्टिक के बोरियों को चेक करने पर खाकी व सफेद रंग के टेप से लपेट कर रखे 24 पैकेट को देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया जाने पर पांचो व्यक्तियों से पुनः पुछताछ करने पर उक्त गांजा को नवरंगपुर कालाहाडी, कोरापुट उडीसा से नगरी सिवाहा धमतरी होते कांकेर के रास्ते गढ़चिरोली महाराष्ट्र बिकी करने ले जाने बताये एवं एक अन्य व्यक्ति समरजीत मंडल जो अन्य वाहन क्रमांक ओ0आर 24 जी 6801 स्वीफ्ट डिजायर में वाचर का काम करते हुये आगे आगे चलना बताने तथा चेंकिग को देखकर भाग जाना बताने पर पांचो आरोपीयो से विधिवत् कार्यवाही करते हुये गवाहों के समक्ष 01 क्विटल 27.560 कि०० अवैध मादक पदार्थ गाजा एवं परिवहन के लिए प्रयुक्त टाटा वेंचर वाहन कमांक सीजी 13 सी 9263 कीमती करीब 300000 / रू कुल जुमला 1575600 रू को जप्त कर अपराध धारा 20 (ख) NDPS ACT का पाया जाने पर विधिवत पांचो आरोपीयो को गिर कर अपराध विवेचना में लिया गया। तथा माननीय न्यायालय के समक्ष ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी थाना प्रभारी गुरूरउप निरीक्षक शिशिर पाण्डे, उप निरीक्षक कैलाशचंद मरई, एवं प्र०आर० विश्वजीत आर लिखन साहू, संदीप यादव, गुणेश यादव, छोटु सोनकर, डोमेन्द्र रावटे, नारायण मिश्रा, लोकेश कडियाम की विशेष भुमिका रही।
photo nai dikh raha