बालोद-जिले के डोंडीलोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम गिधाली निवासी टिकेंद्र साहू को तीन लोगों ने जान से मारने के नियत से प्राण धातक हमला करने से युवक के शरीर मे कई गभीर चोटे आई है।पीड़ित युवक द्वारा तीन लोगों के खिलाफ डोंडीलोहारा थाने में 4 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई है।लेकिन पुलिस द्वारा 15 दिन बीत जाने के बाद तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज नही किया गया।पीड़ित युवक तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए दर दर भटक रहे है।पीड़ित युवक ने थाना के इंस्पेक्टर द्वारा डरा धमका वापस भेजने का आरोप भी लगाया ।पीड़ित युवक द्वारा डोंडीलोहारा पुलिस ने रिपोर्ट पर तीन लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही किए जाने के बाद 12 नवंबर को पुलिस अधीक्षक और 18 नवंबर को पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग को पत्र प्रेषित कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग किया गया है।
डोंडीलोहारा के थाना इंस्पेक्टर दानीराम ठाकुर द्वारा पीड़ित युवक को थाने से डरा धमका कर भेजा वापस
टिकेन्द्र कुमार साहू द्वारा एसपी और आईजी दुर्ग को सौपे गए पत्र में बताया गया कि ग्राम गिघाली पोस्ट का स्थायी निवासी हूँ। 04 नवंबर को मेरे गांव के देवेन्द्र साहू पिता रामधीन, चम्पालाल साहू पिता रामजी साहू, रामजी साहू पिता रूपराय, और अहिल्याबाई पति रामजी साहू, मेरे घर के अंदर घुसकर मारपीट किये कर जान से मारने की धमकी देते हुए अश्लील गाली गलौज किये है जिसकी रिपोर्ट डौण्डीलोहारा पुलिस थाना में किया किया गया। इसी दौरान मेरे भाई नंदकुमार पिता सखम साहू को रास्ते में रोककर चम्पालाल और रामजी साहू ने मारपीट करते हुये जान से मारने की धमकी दी है। जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाना डौण्डीलोहारा में किया गया है। मगर डौण्डीलोहारा थाने से आज तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है। हमारी आवेदन पर कोई सुनवायी नहीं की गई है। डौण्डीलोहारा थाना के इंस्पेक्टर दानीराम ठाकुर के द्वारा हमको डरा धमका कर वापस भेज दिया गया।टिकेंद्र साहू ने उपरोक्त दोषियों पर उचित कार्यवाही किये जाने हेतु संबंधित थाना को रिपोर्ट दर्ज किये जाने एवं कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किये जाने की मांग पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग और बालोद के एसपी से मांग किया है।