बालोद-गुड मोर्निंग क्लब बालोद के तत्वधान में आयोजित प्रीमियर लीग के चतुर्थ संस्करण का शुक्रवार को स्थानीय सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में शुभारम्भ किया गया। प्रमियर लीग मैच का उद्धाटन समारो के मुख्य अतिथि बालोद ज़िला कॉंट्रैक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष गरिजेश गुप्ता थे,अध्यक्षता ट्रांसपोर्ट संघ के अध्यक्ष राज चौहान ने की , विशेष अतिथि के रूप में शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और गुड मोर्निंग क्लब के अध्यक्ष विनोद बंटी शर्मा व गुड मॉर्निंग के उपाध्यक्ष राजू टॉप शर्मा उपस्थित थे। इस दौरान अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी और आयोजन समिति को इस शानदार आयोजन हेतु बधाई दी। कर्यक्रम में नरेंद्र देशलहरा, कुलदीप यादव, खेम रैपुरिया, सभी टीम के ओनर और आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे।
क्रिकेट लीग मैच में होंगे 76 मैच
गुड मॉर्निंग के अध्यक्ष विनोद बंटी शर्मा ने बताया की इस बार इस प्रतियोगिता में 9 टीमें, बालोद चैलेंजर, बालोद स्ट्राइकर, बालोद स्पार्टन, बालोद इंडीयन, बालोद लाइयन, बालोद सनराइज़र, बालोद सूपरकिंग और बालोद पैन्थर हिस्सा लेंगी। इस क्रिकेट लीग में कुल 76 मैच होंगे जिसमें प्रत्येक टीम दो बार आमने सामने होंगी। बीपीएल का प्रथम पुरस्कार 1,50,000/- रुपय, द्वितीय पुरस्कार 1,10,000/- रुपय एवं तृतीय पुरस्कार 80,000/- रुपय रखा गया हैं। खिलाड़ियों को मैन आफ दा सिरीज़, मैन आफ दा मैच सहित अन्य पुरस्कार वितरित किए जाएँगे। यह लीग जनवरी तक चलेगी। ज्ञात हो कि गुड मोर्निंग क्लब युवाओं का एक संगठन है जो खेल और सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत है तथा लगातार तीन वर्षों से बालोद में प्रीमीर लीग का आयोजन किया जा रहा है जो बालोद जिले का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है।