प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


प्रदेशरूचि खबर पर मचा हड़कंप..अब गलती छिपाने जनप्रतिनिधि जुटा मामले की लीपापोती करने..वही स्थानीय लोगो ने कहा मामले की हो सूक्ष्मता से जांच

बालोद-जिले के गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय से 9 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कलंगपुर के बस स्टैंड मे विधायक निधि से बने सीमेंटीकरण कार्य में अनियमितता की खबर 31 जुलाई को प्रदेश रुचि वेबपोर्टल में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था जिसके बाद से पंचायत प्रतिनिधियों में हड़कंप मच गया और उखड़े हुए सिमेंट्रीकारण के ऊपर सीमेंट एव चिल्ली गिट्टी से ढकने का कार्य किया गया है।

 

 

विधायक निधि से निर्मित 7 लाख की सीसी रोड माह में ही उखड़ने लगी…ग्रामीणो ने विधायक से की जांच करवाने की मांग

ग्राम पंचायत कलगपुर में मंगलवार को सरपंच सचिव अपनी गलती को छुपाने गलत तरीके से किए गए सीमेंटीकरण के ऊपर लीपापोती का कार्य प्रारंभ कर दिया।कलेक्टर ने आखिर कलंगपुर में 7 लाख 50 हजार रुपये की सीमेंटीकरण 7 महीना नहीं चली। गुणवत्ता की कमी के कारण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। आरईएस विभाग के एसडीओ इंजीनियर एवं ग्राम पंचायत के सरपंच पुष्पा गोविंद सिन्हा एवं पंचायत सचिव प्रवीण कुमार के मार्गदर्शन पर यह सीमेंटीकरण किया गया था। जिस की गुणवत्ता कमजोर होने के कारण गिट्टी का परत ऊपर आने लगा है।

प्रदेश रुचि में खबर छपने के बाद स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि में हड़कंप मचा और खबर छपने के 36 घंटे में उखड़े हुए सीमेंटीकरण के ऊपर सीमेंट एवं चिल्ली गिट्टी से उखड़े सीमेंट्रीकरण को ढकने का कार्य कर रहे हैं। ग्राम समिति के पूर्व अध्यक्ष लोकेश साहू ने कहा आखिर इतना जल्दी सीमेंटीकरण क्यों गिट्टी बाहर आने लगी है गुणवत्ता की जांच होना चाहिए और संबंधित एजेंसी पर हम कार्रवाई की मांग करते हैं। ग्राम प्रमुख सुख चरण कुह्लाडे ने कहा गलत कार्य करने वाले ठेकेदार एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी पर तत्काल कार्रवाई करें और सीमेंटीकरण के ऊपर लीपापोती कार्य करने से काम नहीं चलेगा आखिर शासन के राशि का दुरुपयोग कर शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को तत्काल बर्खास्त करें।पूर्व जनपद सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप कुह्लाडे ने कहा निर्माण के समय घटिया किस्म के मटेरियल व संबंधित तकनीकी इंजीनियर की गलती के कारण हमारे गांव के नागरिकों को बेवकूफ बनाकर शासन की राशि का दुरुपयोग किया है कार्रवाई चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!