प्रदेश रूचि

राज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देशअभिप्रेरणा ग्रुप का अभिनव पहल… हिन्दू नववर्ष में दीपमाला से सुशोभित हुआ माँ शीतला का पावन धामछग के राज्यपाल रमेन डेका आज और कल रहेंगे बालोद जिले के प्रवास पर…अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक .. केंद्रीय योजनाओं के कार्यों का करेंगे समीक्षा


नकाबपोश महिलाओं ने बंदूक का धौस दिखाया फिर जिस घर मे घुसे थे उन्ही के नहाते हुए वीडियो दिखाकर घर मे रखे जेवरात और नकदी लेकर हुए फरार…दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र का मामला

बालोद-जिले के दल्लीराजहरा थाने क्षेत्र के वार्ड की एक महिला के धर में बीती रात्रि को दो नकाबपोश महिला धुसकर पीठ पर ठोस वस्तु को टिकाकर चिल्लाने पर ट्रिगर दबाने व मा और बेटी का नहाने वाली वीडियो दिखाकर धमकी देते हुए जो भी चीज है उसे जल्दी देने को कहा गया।जिस पर डरी सहमी महिला ने अलमारी खोलकर अपने हाथों से सोने चांदी की जेवरात ,मोबाइल व नगदी 4 हज़ार रुपये सहित 52 हजार रुपये को लुटेरे महिला को दिए है। प्रार्थिया महिला धर में चोरी होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।प्रर्थिया कि रिपोर्ट पर दो महिला के खिलाफ धारा 392 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

पीठ पर ठोस वस्तु दिखाकर चिल्लाने पर ट्रिगर दबाने और माँ बेटी का नहाने वाली वीडियो दिखाकर लूट लिए सोने चांदी की जेवरात व नगदी रुपये

प्रर्थिया महिला ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात साढ़े 8 बजे खाना बना रही थी कि उसी समय घर के दरवाजा के बाहर से आवाज आई कि घर में कोई है? आवाज सूनकर दरवाजा के पास आकर देखी, दो नकाबपोश महिला लाल एवं सफेद रंग के नकाब बांध रखे थे। जिसकी कद लगभग 5 फीट रहा होगा, जो पीने के लिए पानी मंगने लगी तब पानी लेने किचन रूम अंदर जा रही थी तभी दोनो नकाबपोश महिला मेरे पीछे पीछे आये उसमें से एक नकाबपोश महिला ने मेरे पीठ के दांये ओर कोई ठोस वस्तु को टीकाकर चिल्लाना मत नहीं तो ट्रिगर दबा देने की बाते कहते हुए एक नकाबपोश महिला अपने मोबाईल फोन से वीडियो दिखा रही थी जिसमें मुझे और मेरी लड़की को नहाते वक्त लिया गया वीडियो था। वीडियो दिखाने वाली महिला ने तुम्हारे पास जो चिज है उसे जल्दी देने को कहा और मुझे आलमारी तक ले गये तब घर के आलमारी में रखे समानों को खंगालने लगे और दराजों को खोलने लगे और जो भी समान है उसे जल्दी से निकाल कर दो ऐसा बोले तब आलमारी के दाराज में रखे 02 जोड़ी सोने का इस्तेमाली पूराना मंगलसूत्र वजनी 01 तौला 30 हजार रूपये, 02 जोड़ी सोने की बाली वजनी आधा तोला 15 हजार रूपये तथा नगदी रकम 4 रूपये को निकाल कर वीडियो दिखाने वाली महिला को दी हूं । गहना और नगदी रकम देने के बाद मुझे धक्का देकर घर अंदर जमीन में गिरा दिये और दोनों घर से निकल कर चली गई । घटना के समय मेरी पुत्र और पुत्री अपने दादा अरूण कनौज्जिया के घर गये थे उक्त दोनों महिला ने मुझसे सोने की गहना कीमती 45,000 रूपये तथा नगदी रकम 4,000 रूपये तथा मेरा लावा कंपनी का इस्तेमाली मोबाईल फोन जिसमें एयरटेल का सीम नं. 7869****9 सीम लगा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!