प्रदेश रूचि


*भालू पकड़ाया ब्रेकिंग*…..बीते कुछ दिनों से गाँव में आतंक मचाने वाला भालू पकड़ाया….. *वन विभाग द्वारा लगाए पिंजरे में फसा*,ग्रामीणों ने ली राहत की सांस…मौके पर जाने निकले *SDO* बोले…!

 

धमतरी…..सिहावा इलाके के ग्राम गढ़डोंगरी में आतंक मचाने वाले भालू को आखिरकार वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है…बता दे बीते कुछ दिनों से भालू को लेकर ग्रमीणों में दहशत बना हुआ था… क्योंकि शाम,रात होते ही भालू गाँव में पहुँच जाता था और वहां स्थित मंदिर में कुछ खाने के बाद आगे गाँव में घुस जाता था…जिससे ग्रामीणों में दहशत बना हुआ था… की कहीं भालू उनके ऊपर हमला ना कर दे…गाँव के लोग मशाल लेकर भालू को भगाते थे…वहीं बीते दिनों भालू देर रात गाँव के दुशासन मरकाम और एक अन्य व्यक्ति में दरवाजा और छप्पर तोड़ घर में घुस गया था… और किचन में रखे शक्कर सहित कुछ सामानों को खाकर किचन में रखे बर्तन और कुछ सामानों को बिखेर दिया था….पूर्व जपपद सदस्य ने बताया कि वन विभाग ने ने भालू को पकड़ लिया है… जिससे थोड़ी राहत तो है लेकिन गांव के आसपास एक और भालू देखा गया है… मतलब ग्रामीणों की माने गढ़डोंगरी इलाके के आसपास दो भालू देखा गया है जिससे अभी थोड़ा दशहत बना हुआ है…. वहीँ ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू को पकड़कर किसी सुरक्षित स्थान में छोड़ने की मांग की थी…जिस पर वन विभाग ने तत्परता दिखाते हुए भालू को पकड़ लिया है *वहीँ इस मामले में बिड़गुड़ी रेंज के SDO हरीश पांडे ने बताया कि…बीते आठ,दस दिनों भालू गाँव के मंदिर में घुस जाता भोजन की तलाश जहाँ से कुछ खाकर गाँव के घरों में भी घुस गया था…ग्रामीणों की सूचना पर बीते दो दिनों केज लगाकर रखा हुआ था… जिसमें भालू पकड़ में आ गया है…जिसे जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा… मैं और DFO मैडम मौके पर जाने के लिए निकल गए है…*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!