प्रदेश रूचि


अवैध प्लाटिंग मामले को लेकर जिला प्रशासन सख्त..हटाए गए कुछ जिम्मेदार,लेकिन जिला मुख्यालय के आसपास माफिया फिर हो रहे सक्रिय

 

बालोद- बालोद जिले में अवैध प्लाटिंग को लेकर जिला प्रशासन के सख़्त आदेश के बाद भी जिला मुख्यालय सहित आसपास के इलाको में भूमाफियाओं की सक्रियता लगातार बढ़ रही है।मामले में प्रशासन भी लगातार कड़ा रुख अख्तियार कर रही है जिसके चलते हाल ही में डौंडी दल्लीराजहरा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग मामले में नायब तहसीलदार को हटाने की बात सामने आई है।

         नयापारा में चल रहे अवैध प्लाटिंग

लेकिन इस बीच दूसरी तरफ बालोद जिला मुख्यालय के स्टेडियम के पीछे,नयापारा, बघमरा पाररास सहित ग्राम झलमला, सिवनी, देवारभाट, पाकुरभाट, जगतरा के अलावा मालीघोरी कोरगुड़ा,लोहारा, गुंडरदेही गुरुर क्षेत्र में भी धड़ल्ले से भू-माफियाओं द्वारा कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग की जा रही हैं। भू-माफियाओं द्वारा सारे नियम कायदों को ताक में रख एवं कॉलोनाइजर एक्ट के उलंघन कर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही है। इतना ही नही कुछ भू-माफियाओं द्वारा तो आदिवासी किसानो से सस्ते दामों में कृषि जमीन खरीद उसमे भी अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही हैं और ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है। कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग का खेल जिला बनने के बाद से चला आ रहा है।

          नयापारा बालोद

अवैध प्लाटिंग होने के बाद फिर डायवर्शन का खेल चलता हैं। बालोद जिला मुख्यालय में स्टेडियम के पीछे,कुंदरूपारा,नयापारा, अटल आवास के पीछे, रेलवे कॉलोनी, आमापारा, शिकारीपारा, बुढ़ा तालाब रोड, हीरापुर रोड़,सिवनी,पाकुरभाट में कृषि भूमि पर सारे नियम कायदों को ताक में रख प्लाटिंग की जा रही है । जमीन के इस खेल में कई लोग ठगी का शिकार भी हुए है। लेकिन आज तक प्रशासन ने भू माफियाओ के ऊपर कोई कार्यवाही नही किया गया हैं, जिसके कारण इन माफिओ के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और भोले भाले ग्रामीणों को अपने जाल में फसाकर औने पौने पर खरीद रहे हैं,

       गंजपारा में की गई कार्यवाही की तस्वीर

सफेदपोश भी दलाली के धंधे में सक्रिय

जमीन दलाली के इस कारोबार में शहर के कई अपंजीकृत प्रापर्टी डीलर सहित अवैध प्लाटिंग के इस कारोबार में सफेदपोश लोग जिसमे सत्तापक्ष व विपक्ष के तथाकथित नेताओ से लेकर कुछ जिम्मेदार भी शामिल हैं । आपको बतादे बालोद कलेक्टर के सख्त आदेश के बाद नकल पर रोक लगाई है ।लेकिन निचले स्तर पर राजस्व विभाग के कुछ कर्मचारियों की भूमिका पर बीच बीच में सवाल भी उठते रहे है।जिसके चलते भूमाफियाओं के इस अवैध कारोबार पर आज तक पूरी तरह लगाम नहीं लगाया जा सका है।

     स्टेडियम के पीछे बड़े पैमाने पर अवैध प्लाटिंग की तैयारी

अवैध निर्माण जारी

बालोद-धमतरी मार्ग पर झलमला देवारभाट क्षेत्र मे पिछले कुछ सालों से कुछ जमीन दलालों द्वारा लगातार अवैध मकान बनाकर कालोनी भी विकसित की जा रही है लेकिन इसके बाद भी इन पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई जबकि बालोद कलेक्टर द्वारा पिछले माह एक आदेश जारी कर अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश जारी किया गया था । जिसमे राजस्व,नगर निवेश विभाग सहित अन्य विभागो के अधिकारियो को शामिल किया गया है। जिसके बाद भी अवैध प्लाटिंग का कारोबार जारी है।

स्टेडियम के पीछे इस अवैध प्लाटिंग की भी हुई थी शिकायत

भाजपा नेता द्वारा लगातार किया गया था शिकायत
आपको बतादे बालोद जिले के भाजपा नेता सौरभ लूनिया द्वारा अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाने को लेकर लगातार शासन प्रशासन स्तर पर लगातार पत्राचार कर अवगत कराया गया था।मामले में सौरभ लूनिया ने बालोद कलेक्टर को भी पत्र प्रेषित किया था और भाजपा नेता की शिकायत के बाद प्रशासन ने भी कड़ा रुख अख्तियार करते हुए आदेश जारी किए थे लेकिन कुछ जगहों पर अब भी निचले स्तर के कर्मचारियों की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे है। उच्चाधिकारियों के निर्देश का पालन न करते हुए भूमाफियाओं को लाभ पहुंचाने की शिकायत लगातार मिलती रही है।ऐसा ही मामला डौंडी क्षेत्र में सामने आने के बाद कुछ कर्मचारियों को हटाए जाने की बात भी सामने आई है।

            प्रशासन द्वारा गठित जांच टीम

 

बालोद जिले में नही थम रहा अवैध प्लाटिंग का कारोबार,मामले पर भाजपा नेता बोले मंत्री से करेंगे शिकायत

 

भाजपा नेता की शिकायत पर अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर..प्रदेशरुचि ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था खबर

 

प्रदेशरुचि मुहिम: अवैध प्लाटिंग को लेकर भाजपा नेता सौरभ के शिकायत पर प्रशासन प्रशासन ने बनाई जांच समिति..ये अधिकारी करेंगे जांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!