बालोद। यूं तो पत्रकार अपने खबरों को लेकर प्रशासन के निशाने पर या पत्रकारों के निशाने पर प्रशासन रहता है । और ये एक बड़ा कारण है कि पत्रकार और प्रशासन के बीच धीरे धीरे आपसी सामंजस्य कम और दूरियां ज्यादा बढ़ी दिखाई देती है। लेकिन इस बीच बालोद जिला प्रेस क्लब की एक पहल जहां पर जिले के प्रशासनिक अधिकारी और पत्रकार एक मंच पर दिखाई दिए वो भी गीत संगीत वातावरण में ..
दरअसल जिला प्रेस क्लब बालोद द्वारा वर्ष 2025 का नव वर्ष मिलन समारोह बड़े उत्साह और गीत संगीत के साथ अन्नपूर्णा पैलेस में आयोजित किया गया। यह आयोजन पत्रकारिता के प्रति समर्पण, सत्य और जनहित को समर्पित रहा। बड़ी संख्या में पत्रकारों की उपस्थिति इस कार्यक्रम की सफलता का प्रमाण बनी। नव वर्ष मिलन समारोह का शुभारंभ से पहले जिला प्रेस क्लब की बैठक हुई जिसमें बीजापुर के पत्रकार साथी मुकेश चंद्रकार को भावभीनी श्रद्धांजली दी गई । बैठक में पत्रकार सुरक्षा कानून और अन्य कार्य योजना की विस्तृत चर्चा किया गया।उसके बाद नव वर्ष मिलन समारोह गीत संगीत के अलावा दल्लीराजहरा से आए कलाकार श्रीनिवास राव, प्रकाश साहू,रुकया बेगम ने राजकीय गीत अरपा पैरी के धार और सत्यम शिवम सुंदरम की गीत के साथ शुभारंभ किया।इस अवसर पर जिला प्रेस क्लब द्वारा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया जाए ।इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा भी जिला प्रेस क्लब के पत्रकारों भी को सम्मान देकर सम्मानित किया गया।
चुनाव निपट जाए फिर एक कार्यक्रम रखेंगे,कलेक्टर
इस अवसर पर कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन और जिला प्रेस क्लब का इससे अच्छा संवाद नहीं हो सकता है कलेक्टर ने कहा आप लोग बिना माइक और कैमरे के अच्छे लग रहे है। वही कलेक्टर ने मजाकिया लहजे में कहा कि जब भी ऑफिस में बैठा रहता हूं तो आप लोग माइक और कैमरा लेकर आते है तो मेरी हालत वैसी हो जाती है जब कोई विद्यार्थी क्लास में आता है तो टीचर बोलते है कहा थे तो उसकी हवाइयां उड़ जाती है वैसी ही हालत आप लोग कैमरे लेकर आते है हो जाती है।आप लोगो से कुछ सीखने का मौका भी मिलता है। वही इस दौरान कलेक्टर ने जिला प्रेस क्लब के ऐसे आयोजन की तारीफ करते हुए कहा की पहली बार ऐसा देखने को मिला कि पत्रकारों ने जिला प्रशासन को डिनर पर बुलाया है ,,,अब चुनाव के बाद सभी लोग फिर से जिले के अभी पत्रकारों के साथ बैठेंगे और अगला आयोजन प्रशासन की ओर से होगा।
सरगुजिया गीत गाकर एसपी ने खूब बटोरे ताली
समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक एस आर भगत का एक अलग अंदाज देखने को मिला अमूमन सार्वजनिक जगहों पर बहुत कम बोलने तथा अपने सहजता और सरलता का पर्याय बन चुके बालोद एसपी एस आर भगत ने सरगुजा भाषा में गीत प्रस्तुत किया जिसका न केवल अधिकारियो ने बल्कि इस कार्यक्रम में बैठे सभी पत्रकारों ने जमकर सराहना किया।एसपी भगत ने कहा कि पत्रकार और प्रशासन के बीच में अच्छा संबंध होना चाहिए।वही एसपी भगत ने कहा उनका सर्विस काल के 27 साल के बाद मीडिया वाले के साथ इस तरह बैठने का मौका मिला है और जिला प्रेस के द्वारा किए गए इस पहल से एक अच्छा माहौल देखने को मिला है। और इस परंपरा को बनाए रखने आगे भी प्रशासन और पत्रकार एकजुट होकर ऐसे पहले करते रहे।
प्रेस और प्रशासन के बीच खबर के लिए सामंजस्य होना चाहिए,सीईओ
जिला पंचायत के सीईओ संजय कनौजे ने कहा कि अनोखा और विशेष दिन है मीडिया वाले प्रशासन को बुलाए है।इसके लिए जिला प्रेस क्लब को धन्यवाद देता है। मैं कलेक्टर साहब को बोल रहा था कि आधे घंटे बाद चले जाएंगे लेकिन यहां आने बाद मधुर गीत संगीत चल रहा है। पत्रकार वास्तव में साहित्य समाज के ड्रोन होते है । पत्रकार से बहुत सारी जानकारी मिलती रहती है। प्रेस और प्रशासन के बीच में खबर के लिए सामंजस्य होना चाहिए। जो आपका आकांक्षा होगा उसका प्रशासन गभीरता से लेगा ।आप लोगो को भी बड़ी चुनौती रहती है। वही सीईओ ने बालोद जिले के पत्रकारों की तारीफ करते हुए कहा कि यहां के पत्रकार साथियों का बहुत ज्यादा सहयोग मिलता रहा है।
पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर ने कहा कि पत्रकार और पुलिस में संबंध रहा है।आप लोगों का सहयोग मिलता रहा है। वही उन्होंने कहा की आज पुलिस को कोई बुलाते नहीं लेकिन आप लोग बुलाए है इसके लिए धन्यवाद।इस समारोह में शामिल गुरुर के एसडीएम प्राची ठाकुर ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना गया है।आप जो अखबार में छापते है उसे लोग पड़ते है। वही अखबार की खबरे आज सिर्फ घटना की जानकारी नहीं बल्कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में अहम भूमिका होती है। वही इस दौरान प्राची ठाकुर ने पत्रकारों से अपील करते हुए बोले कि पत्रकार साथियों द्वारा जो भी खबरे प्रकाशित की जाती है उस खबर में सच्चाई रहे ताकि आमजन पढ़े उसको ज्ञान मिले सके।
सबके बीच आत्मीय और परिवारिक संबंध रहे,एडिशनल जोशी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक जोशी ने कहा कि रायगढ़ और बिलासपुर में पत्रकारों के साथ मेरा बहुत अच्छा संबंध रहा है।पत्रकार सकारात्मक और नकारात्मक दोनो तरह की खबर बनाते है। लेकिन इन सब के बीच पुलिस और पत्रकार एक दोनो के मजबूत कड़ी भी है कई बार पत्रकारों के खबर से पुलिस को कई जानकारी मिल जाती है । लेकिन कई बार एक निगेटिव खबर अगर तथ्यात्मक न हो तो पुलिस के कई सालो का मेहनत भी खत्म कर देता है। इसलिए सभी पत्रकार खबरों में वास्तविकता और सच्चाई को प्रामाणिकता से लिखना चाहिए जिससे समाज को एक अच्छा मैसेज पहुंचे। वही एएसपी ने पत्रकारों की पीड़ा पर भी बोलते हुए कहा कि कोई भी पत्रकार साथी मकान दिलवा दो या कुछ बड़ा कार्य करवाने की सिफारिश नहीं करते वे तो केवल खबर दिलवाने के लिए बोलते है।इसलिए जिले में जिस तरह पत्रकारों और प्रशासन के बीच एक अच्छा संबंध है ये बरकरार रहने की दिशा में जिला प्रेस क्लब के आयोजन की भी सराहना करते दिखे।
किसी संघ संगठन से कोई प्रतिस्पर्धा नही,अध्यक्ष
जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष संतोष साहू ने कहा कि आज पत्रकारिता को लेकर भी कई तरह से सवाल रहती है ,जिस तरह से आज पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार नए लोग जुड़ते जा रहे है जिसमे कई बार यह चुनाव करना कठिन हो जाता है की वास्तव में पत्रकारिता किस दिशा में जा रही है।वही लगातार जिले में बढ़ते पत्रकार के साथ साथ कई तरह के संघ और संगठन भी बनते दिखते है लेकिन जिला प्रेस क्लब का किसी संघ संगठन से कोई प्रतिस्पर्धा नही है।जिला प्रेस क्लब का उद्देश्य जिले के पत्रकार साथियों को एकजुट करना तथा उनके पत्रकार साथियों को फील्ड में आने वाली समस्या तथा उनके हितों की रक्षा करने की उद्देश्य से जिला प्रेस क्लब का गठन किया गया और क्लब के द्वारा इस कार्यक्रम के माध्यम से पत्रकार और प्रशासन के बीच एक चर्चा परिचर्चा के साथ सार्थक संवाद हो और दोनो के बीच आपसी सामंजस्य बनी रहे इन उद्देश्यों को लेकर एक छोटा पहल किया गया जो सार्थक होते भी नजर आई।
वही इस पूरे कार्यक्रम में का संचालन जिला प्रेस क्लब के महासचिव राहुल भूतड़ा द्वारा किया गया तथा उनके द्वारा भी अपने मंच संचालन के साथ साथ पत्रकारों को प्रोत्साहित किया गया ।जिला प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से कलेक्टर इंदरजीत सिंह चंद्रवाल,,, पुलिस अधीक्षक एसआर भगत,,जिला पंचायत सीईओ डॉ संजय कन्नौजे ,,एएसपी मोनिका ठाकुर,, एएसपी अशोक जोशी ,,,डिप्टी कलेक्टर प्राची ठाकुर डीएसपी देवांश राठौर मुख्यालय के तहसीलदार आशुतोष शर्मा ,अतिरिक्त तहसीलदार संध्या नामदेव, जिला जनसंपर्क अधिकारी चंद्रेश ठाकुर,थाना प्रभारी रविशंकर पांडेय के अलावा जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष संतोष साहू,महासचिव राहुल भूतड़ा, ओमप्रकाश टुवानी, ब्रजेश पांडे,मोहनदास मानिकपुरी,रवि भूतड़ा,ब्रजेश पांडे,एमए रिजवी ,अरुण उपाध्याय,संजय दुबे,सतीश रजक, लक्ष्मीकांत बंसोड़ ओम गोलछा,विकास साहू, मंजू शर्मा,विवेक वैष्णव, नितेश वर्मा,किशोर साहू, बलराम गुप्ता,नरेश श्रीवास्तव,फुरकान खान,,जगन्नाथ साहू,अनीश राजपूत,राज सोनी,गोरेलाल सोनी , परस साहू,संजय सोनी,देवेंद्र साहू,योगेश साहू,स्वाधीन जैन,सुप्रीत शर्मा,राकेश द्विवेदी, घनाराम साहू,मीनू साहू,विकास जोशी,आर के देवांगन,दुर्गाशंकर साहू,जागेश्वर सिन्हा,राजेश सोनी,सोनू ज्योति देवदास,मधु देवदास,राजेश साहू, ऋषभ सिन्हा,मनीष साहू सहित अन्य पत्रकार शामिल रहें।