बारिश आते ही बालोद के रेल्वे में रेक पाइंट तक पहुँच मार्ग की पोल फिर खुल गई है। बालोद राजनंदगांव से रैक प्वाइंट को जोड़ने वाली।सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुका है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है यही नहीं इस मार्ग से गुजरने वाले मालवाहक ट्रकों एवं गाड़ियों को भी नुकसान हो रहा है ।
वही इस पूरे मामले पर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इकाई बालोद के अध्यक्ष एवं व्यापारिक सलाहकार बालोद रेल्वे मंडल छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स बालोद के राजू पटेल ने बताया की बालोद रेल्वे से बालोद एवं धमतरी के ट्रक मालिको का एक मात्र रोजगार का साधन है व स्थानीय मजदूरों को रोजगार रेक से चल रहा है ,जर्जर सड़क से व रेक पाइंट में सेड नही होने से भविष्य में किसी भी प्रकार के कार्य मे बाधा आने कि सम्भावना है, रेल्वे मंडल से अतिशीघ्र समस्या का निराकरण करने की आवश्यकता है
रेक हैंडिलग मैनेजर कैलाश बिसाई इनका कहना है बालोद रेक से रेल्वे का आय का बहुत बड़ा साधन है यहाँ पर FCI धमतरी से चावल एवं विपणन संघ की खाद की सप्लाई रेक द्वारा होता है जो ट्रको के माध्यम से लोड अनलोड का कार्य हो रहा पर सड़क व सेड नही होने से हम लोगों को कार्य करवाने में बहुत कठिनाई हो रही है
,गजेंद्र साहू रेल्वे हमाल संघ बालोद अध्य्क्ष का कहना है कि हम मजूदर संघ ने रेल्वे मंडल को पूर्व में ही सड़क मरम्मत व सेड निर्माण की मांग करते आ रहे है ताकि हम मजदूरों को और ज्यादा सुविधा तथा रोजगार प्राप्त हो सके।
ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष मनोज चांडक ने अतिशीघ्र सड़क व सेड निर्माण को प्रमुखता से पूरा करने की मांग की जिससे रेल्वे व स्थानीय ट्रक मालिक को रोजगार में वृद्धि हो सके
ट्रक मालिक गुड्स परिवहन संघ बालोद के सचिव भवानी शंकर शर्मा ने बताए कि आय दिन ट्रक को इस जर्जर मार्ग से गुजरने से ट्रको को बहुत नुकसान हो रहा ,मरम्मत की बहुत जल्दी आवश्यकता है।
आपको बतादे रेल्वे के लिए बालोद स्थित रेक प्वाइंट आय का बहुत बड़ा साधन है निरंतर रेक लग रहा है । रैक में धमतरी एवं बालोद से निजी मिलो सहित FCI से शासकीय चावल का निर्यात किया जाता है।इसके अलावा इसी रैक प्वाइंट से छग के अलग अलग जिलों के लिए खाद ,बारदाना,सीमेंट सहित अन्य सामग्रियां भी पहुंचती है। जिसकी अनलोडिंग बालोद के इसी की रेक प्वाइंट से होता है । रेक पाइंट में सेड नही होने से बरसात में सीमेंट, चावल, एवं खाद लोड एवं अनलोड के समय नुकसान होने की संभावना बनी रहती ।
रैक प्वाइंट की परेशानियों को ट्रक मालिक गुड्स परिवहन संघ बालोद द्वारा रेल्वे प्रसाशन से पहुच मार्ग का निर्माण एवं रेक पाइंट में सेड निर्माण की मांग करते आ रहा है पर आज तक किसी भी प्रकार की समस्या का निराकरण नही हुवा है। जिसके चलते हर साल मानसून के दस्तक होते ही रैक प्वाइंट पूरी तरह दलदल में तब्दील हो जाता है । लेकिन रेलवे को लाखो रूपए के आय देने वाली इस रैक प्वाइंट की समस्या को लेकर रेलवे प्रशासन गंभीर नजर नहीं आ रहा जिससे मजदूरों और ट्रांसपोर्टरों में नाराजगी देखी जा रही है। बहरहाल पूरे मामले में देखना होगा रेलवे इस समस्या को कब तक दूर कर पाती है
अपने दो पहिया ,4 पहिया ,स्वास्थ्य एवं स्वयं के बीमा करवाए पॉलिसी बाजार से अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर और पते पर संपर्क करे।
देवेंद्र कुमार साहू ,पता वार्ड नं 01 पाररास,बालोद
मो 73891 55414