बालोद।जनपद पंचायत धमतरी में ड्राइवर की नोकरी लगाने के नाम पर झांसा देकर बोहारा के युवक से 04 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले सामने आया हैं। प्रार्थी थलेंद साहू की रिपोर्ट पर सनौद पुलिस ने धमतरी निवासी सुभाष उर्फ गोपीकिशन साहू एवं संदीप महार के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया हैं। ग्राम बोहारा निवासी थलेन्द्र कुमार साहू ने पुलिस को बताया कि 18 फरवरी 2022 को बडे पिताजी मनोज कुमार साहू के घर एक व्यक्ति मेहमान के तौर आया था, जो अपना नाम सुभाष उर्फ गोपीकिशन साहू जो सिविल लाईन धमतरी का गलत पता बताया था। जो मुझे नगरी धमतरी में ड्रायवर के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर जनपद कार्यालय धमतरी में अपने बडे अधिकारी संदीप के पास ले जाकर मुझे व मेरे पिताजी से नौकरी लगाने के नाम पर 06 लाख रूपये की मांग किया, तब मेरे पिता महेन्द्र कुमार साहू बोला कि इतना पैसा हम नहीं दे सकते। तब सुभाष उर्फ गोपीकिशन साहू एवं संदीप महार ने बोला कि बडे अधिकारी को पैसा देना पडता है, कम नहीं हो सकता है बोला। तब हम बाप बेटा दोनों अपने मोटर सायकल के पास घर आने के लिए आ रहे थे, उसी दौरान सुभाष उर्फ गोपीकिशन साहू एवं संदीप महार दोनों फिर बुलाया, और अंतिम में 04 लाख 50 हजार दो और 03 दिन में नौकरी मिल जायेगा ऐसा मुझे और मेरे पिताजी को झूठा आश्वासन दिया था। तब दोनों व्यक्तियों के झांसा में आकर नौकरी लगाने के नाम पर सुभाष उर्फ गोपीकिशन साहू और संदीप महार को अलग अलग किश्तों में 04 लाख 50 हजार रुपए दिए है।उसके बाद भी न पैसा वापस किये और न ही नौकरी लगाये। हम लोग अपना पैसा को मांग किये। तब संदीप महार ने 05 अप्रेल 2024 को 02 लाख रूपये का चेक दिये थे, वह भी आहरण करने बैंक में जाकर पता किये, तो बैंक वाले ने बोला कि चेक बाउंस हो गया है। दोनों अनावेदको ने मुझे नौकरी लगाने के नाम पर मुझे गलत पता बताकर मुझे गुमराह किया गया है। इस प्रकार सुभाष उर्फ गोपीकिशन साहू एवं संदीप महार दोनों मिलकर अपराधिक षडयंत्र पूर्वक नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगार से 04 लाख 50 हजार रूपये लिया है, आज तक न मुझे नौकरी मिला है और न ही पैसा वापस किया है। पैसा मांगने पर धमकी दिया जा रहा है।
- Home
- धमतरी जनपद में नौकरी लगाने के नाम पर साढ़े 4 लाख रुपए की ठग…बालोद जिले के इस थाने में मामला हुआ दर्ज