बालोद।जिले के दल्ली राजहरा नगर पालिका के वार्ड चार की महिला आनलाईन शापिंग में धोखाधड़ी की शिकार हुई है। उक्त महिला से अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा आनलाईन शापिंग के दौरान डिलीवरी ब्वाय को पता बताने के नाम पर फोन पे में 2 रूपये डलवाकर खाता से 1 लाख 06 हजार 209 रूपये की धोखाधड़ी किया है। प्रार्थिया ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ थाने लिखित शिकायत की है।प्रार्थीय नीता सिंह ने पुलिस को बताया कि 09 जनवरी 2024 को मेरे मोबाईल नम्बर 94******90 में मोबाईल नम्बर 62******91 व 91*****50 के धारक द्वारा काल कर बोला कि मैं ब्लू डार्ट का अधिकारी हूं आपके द्वारा आनलाईन पार्सल सामान मंगवाये हो जिसे मैं डिलवरी ब्वाय के माध्यम से आपके पास भेजा हूं जिसे आपका एड्रेस नहीं मिल रहा है इसलिये आप मेरे द्वारा व्हाट्सअप में भेजे गये एप्लीकेशन को डाउनलोड करने कहा और फोन पे नम्बर 91******50 में 2 रूपये डालने के लिये बोलने पर एसबीआई के खाता नम्बर 30*****””388 से डाली तो अपनी मां श्रीमती चन्द्रवती उपाध्याय के एसबीआई के खाता नम्बर 31******28 जो मेरे फोन पे नम्बर 94**”””””90 लिंक है उक्त खाता से जनवरी 09 जनवरी को अलग अलग किस्त में 66,666 व 29,999 रूपये तथा 10 जनवरी 2024 को अलग अलग किस्त में 200.9, 200.9, 200.9, 2557, 3600, 2782.46, 2 रूपये इस प्रकार कुल 1 लाख 06 हजार 209.16 रूपये निकाल लिये है, दिनांक 10.01.2024 को शाम 05.00 बजे 62******91 के मोबाईल धारक द्वारा फोन कर बोला कि मैं एसबीआई बैंक के हेड आफिस से बोल रहा हू, मैडम आपके खाता से 2600 रूपये डेबिट हुआ है, तब उक्त आवाज सुनकर मुझे महसुस हुआ कि पूर्व में इसी लड़के द्वारा मुझे काल किया गया है तब मैं फोन पे पे चेक की फोन पे लिंक मां की खाता नंबर से 31*******28 से कुल 1,06,209.16 रूपये कट गई थी फिर मै तत्काल अपनी एसबीआई बैंक जाकर पता की तब बताये कि मेरी मम्मी के खाता से 1,06,209.16 रूपये का फाड हुआ है।
- Home
- दल्लीराजहरा की महिला हुई ऑनलाइन ठग का शिकार…ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर 1 लाख 6 हजार हुआ खाते से पार