बालोद-झलमला से मानपुर होते हुए महाराष्ट्र को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे 930 का निर्माण कार्य पिछले एक साल से चल रहा है। ठेकेदार द्वारा गंजपारा से लेकर कालेज तक नाली का निर्माण धीमी गति से कार्य किया जा रहा है। वही नगर पालिका प्रशासन की उदासीनता के चलते नया बस स्टेंड के प्रवेश द्वार में स्थित पुल जाम हो जाने से पिछले पांच दिनों से गंदा पानी और कचरा सड़कों पर बह रहा है। जिसका गंदा बदबूदार पानी यहां के व्यापारी एवं यात्रियों को इस गंदे पानी और कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है जिससे आने जाने में परेशानी होती है। गंदा बदबूदार पानी से परेशान एक दुकान का व्यापार भी पूरी तरह से प्रभावित हो गया इसके लिए पालिका को कोस रही है। नया बस स्टेंड के प्रवेश द्वार में स्थित पुल जाम हो जाने से पिछले पांच दिनों से गंदा पानी और कचरा सड़कों पर बह रहा है।
नगर पालिका द्वारा नाली की नियमित सफाई नहीं होने से पुल पूरी तरह जाम होकर गंदा पानी सड़कों पर फैलकर बह रहा है। आने जाने वालों लोगों को समस्या उठानी पड़ रही है। वही गंदगी का असर यहां व्यवसाय करने वाले दुकानदारों पर भी पड़ रहा है। नेशनल हाईवे 930 सड़क निर्माण के दौरान ना तो नेशनल हाईवे विभाग ने और ना ही नगरपालिका ने इस ओर ध्यान दिया। बस स्टेंड के प्रवेश द्वार में स्थित पुल जाम होने से नाली का गंदा पानी और कीचड़ बहने से लोग काफी परेशान है। गंदे पानी की बदबू से व्यपारियो का जीना दूभर हो गया है। मार्ग में आने जाने वाले राहगीरो को गंदा पानी से होकर गुजरना पड़ रहा हैं। सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छता अभियान की पोल खोलकर रख दिया है। नगर पालिका परिषद द्वारा वार्डों में साफ-सफाई का दावा हवा हवाई ही दिख रहा है। नगर पालिका में सफाई कर्मचारियों होने के बावजूद नगर के बस स्टेंड में नालियां बजबजा रही हैं। साफ-सफाई नहीं होने के कारण नालियों की गंदगी सड़कों पर बह रही है, लोगों को गंदे कीचड़ व पानी में से आना पड़ रहा है।
NH से जुड़ी अन्य खबरे
ये खबर भी पढ़े
भाजपा के इस ने आयोजित की स्नेह/संवाद कार्यक्रम..लोगो को दी गई सरकार के इस योजनाओ की जानकारी