बालोद।जिला मुख्यालय अंतर्गत एनएच 930 सड़क निर्माण में लगता है कि ठेकेदारों का राज चल रहा है। ऐसा इसलिए है कि ठेकेदार की मनमानी के चलते हैं आम लोग परेशान हो रहे हैं बावजूद इसके जिम्मेदार विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा कार्य में अनियमितता को लेकर फटकार के बाद भी NH ठेकेदार पर विभाग द्वारा कार्यवाही न किया जाना सांठ गांठ को दर्शाता है बल्कि जिस तरह से यहां लापरवाह ठेकेदार को अपनी मनमानी करने दिये जा रहा है उससे स्थानीय लोगों के बीच अब विभाग के विरुद्ध आक्रोश पनपता दिखाई दे रहा है। दरअसल एनएच 930 सड़क निर्माण के बाद दल्ली रोड स्थित शिवनाथ काम्प्लेक्स के बैक के सामने नाली निर्माण के लिए गड्ढे खोदकर नाली निर्माण तो कर दिया है लेकिन नाली के किनारे गड्डे को छोड़कर मुरूम का ढेर बैंक के सामने छोड़ दिया है साथ ही गुणवत्ता हीन कार्य करने के बावजूद इस पर विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करना सवाल उठना लाजमी है। जानकारी के अनुसार जिला अंतर्गत एनएच 930 सड़क निर्माण के बाद दल्ली रोड स्थित शिवनाथ काम्प्लेक्स के दुकान के सामने नाली निर्माण के लिए गड्ढे खोदकर नाली निर्माण तो कर दिया है लेकिन नाली के किनारे गड्डे को छोड़ कर मुरूम को बैंक के सामने छोड़ दिया है।जिससे दुकानदारों व ग्राहकों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते पिछले एक सप्ताह से नाली निर्माण करने के बाद भी गड्डे को नही भरा गया है इसके साथ ही बैक के सामने मुरूम का ढेर रख दिया है जिससे बैक के ग्राहकों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला मुख्यालय अंतर्गत एनएच 930 सड़क निर्माण के साथ ही सड़क के किनारे इन दिनों नाली निर्माण का कार्य चल रहा है। वही दल्ली रोड स्थित शिवनाथ काम्प्लेक्स के दुकान के सामने नाली निर्माण के लिए ठेकेदार द्वारा जेबीसी मशीन से गड्ढे खोदकर नाली का निर्माण तो कर दिया है लेकिन बचे गड्डे में अब तक मुरूम नही भरा गया है । जिससे ग्राहकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।