
बालोद। शनिवार से कड़ी सुरक्षा के बीच माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड की परीक्षा शुरू कर दी है। कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों ने हिंदी का पर्चा दिया। प्रथम दिन किसी भी केंद्र में नकल प्रकरण नहीं पाया गया। कड़ी जांच व निर्देश के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया। जिला शिक्षा विभाग के मुताबिक जिले में 109 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दसवी बोर्ड में कुल 10833 परीक्षार्थी पंजीकृत है। परीक्षा में 10737 विद्यार्थी शामिल हुए। 96 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।प्रथम पर्चा हिंदी का था। सरल पर्चा देखकर परीक्षार्थी खुश हो गए। उडऩदस्ता की टीम ने भी परीक्षा केंद्रों का दौराकर जायजा लिया।शनिवार को 10वीं बोर्ड की परीक्षा होगी।बालोद डीईओ मुकुल केपी साव ने कहा कि बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई है। हर परीक्षा केंद्र में पर्याप्त सुविधाएं हैं। पहले दिन कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों का हिंदी पर्चा हुआ। कहीं भी नकल प्रकरण की शिकायत नहीं आई।अलावा ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का अवलोकन किया। वहीं कलेक्टर द्वारा गठित आठ टीम ग्रामीण क्षेत्रों के परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर अवलोकन किया। किसी भी परीक्षा केंद्र में किसी तरह की गडबडी या अनर्गल प्रकरण नहीं पाए गए।
विकासखंड वार जानकारी
बालोद ब्लॉक- केंद्र की संख्या 15 कुल दर्ज छात्र 1844 उपस्थित छात्र 1833 अनुपस्थित छात्र 11
गुरुर ब्लाक- केंद्र की संख्या 19 कुल दर्ज छात्र 1821 उपस्थित छात्र 1802 अनुपस्थित छात्र 19
डौंडी लोहारा ब्लॉक- केंद्रों की संख्या 29 कुल दर्जे छात्र 2768 उपस्थित छात्र 2744 अनुपस्थित छात्र 24
गुंडरदेही ब्लॉक- केंद्रों की संख्या 25 कुल दर्ज छात्र 2545 उपस्थित छात्र 2517 अनुपस्थित छात्र 28
डौंडी ब्लॉक- केंद्रों की संख्या 21 कुल दर्ज छात्र 1855 उपस्थित छात्र 1841 अनुपस्थित छात्र 14
कुल योग केंद्रों की संख्या 109 कुल दर्ज छात्र 10833 कुल उपस्थित छात्र 10737 कुल अनुपस्थित 96 है