बालोद-बालोद जिला मुख्यालय अंतर्गत एनएच 930 सड़क निर्माण के दौरान फिर एक बार फिर ठेकेदार की लापरवाही सामने आया है। दरससल एनएच 930 सड़क निर्माण के बाद दल्ली रोड स्थित शिवनाथ काम्प्लेक्स के दुकान के सामने नाली निर्माण के लिए गड्ढे खोदकर छोड़ दिया है। गड्ढे खोदने से दुकान की सीढ़ी भी कभी भी भरभराकर गिर सकती हैं।जिससे दुकानदारों व ग्राहकों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते पिछले एक सप्ताह से नाली निर्माण के लिए लगभग 5 फिट गड्ढे खोदकर छोड़ दिया है। ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण के लिए जेबीसी मशीन से गड्ढे खोदने के बाद पाइप लाइन मिलने के वजह से कार्य को फिलहाल रोकने की जानकारी सामने आ रही हैं।
जिला मुख्यालय अंतर्गत एनएच 930 सड़क निर्माण के साथ ही सड़क के किनारे इन दिनों नाली निर्माण का कार्य चल रहा है। वही दल्ली रोड स्थित शिवनाथ काम्प्लेक्स के दुकान के सामने नाली निर्माण के लिए ठेकेदार द्वारा जेबीसी मशीन गड्ढे खोदकर कार्य को बंद कर दिया गया हैं। जिससे दुकानदारों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। नाली के लिए गढ्ढा खोदकर छोड़ देने से ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पा रहे है, जिससे व्यवसायियों का नुकसान हो रहा है। व्यवसायियों ने नाली निर्माण के ठेकेदार से मांग किया है कि दुकान के आगे खोदी गई जगहों को तत्काल बनाए। यदि नाली निर्माण करने में समय लग रहा है तो अस्थाई रूप से आने-जाने के लिए रास्ता बनाकर दिया जाए जिससे ग्राहकों का आना-जाना होता रहे।
One thought on “NH ठेकेदार की लापरवाही अब जनता के साथ दुकानदार भी परेशान…मनमानीपूर्ण तरीके से कर रहे काम…दुकानों के सामने मिट्टी के ढेर से व्यापार भी प्रभावित…ठेकेदार की लापरवाही पर प्रशासन भी मौन”