बालोद – 25 दिसंबर को भाजपा अटल सुसाशन दिवस के रूप में मनाएगी और यह दिन किसानो के लिए भी काफी खास बताई जा रही है क्योंकि सुसासन दिवस पर छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार किसानो के खाते में पिछले कार्यकाल के 2 वर्षो का एकमुश्त बोनस डालने जा रही हैऔर इसकी प्रशासनिक तैयारी भी पूरी कर ली गई है.
आपको बतादे भाजपा के पूर्व कार्यकाल 2016-17 और 2017-18 का बकाया 300 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बोनस किसानों के बैंक खाते में सीधे अंतरित किया जाएगा. भाजपा ने पूर्व 2 वर्ष के बकाया बोनस राशि को मोदी की गांरटी घोषणा पत्र में 25 दिसंबर सुशासन दिवस पर देने के वादा किया था.जो 25 दिसंबर अपना वादा भाजपा पूरा करेगी.
बालोद जिले में 2016-17 और 2017-18 के 1 लाख 56 हजार 694 लाभान्वित किसानों का कुल बकाया बोनस 223 करोड़ 7 लाख 57 हजार रुपये है.जिसके वितरण की तैयारी विभाग द्वारा कर ली गई हैं. जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला स्तरीय धान बोनस राशि वितरण समारोह का आयोजन किया गया है…जहां पर इस आयोजन का सीधा प्रसारण भी किया जाना है ..तथा इस कार्यक्रम के दौरान बालोद के किसानो को प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा।