बालोद- जिला पंचायत सदस्य मीना सतेंद्र को संजारी बालोद विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन जमा किया है। मीणा सतेंद्र साहू के नामांकन भरने से संजारी बालोद में चुनावी माहौल दिलचस्प हो जाएगा।बता दें मीना सतेंद्र साहू को कांग्रेस ने इस बार चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया है। जिससे वे नाराज होकर कांग्रेस के विरोध में निर्दलीय ही चुनाव लड़ने नामांकन फार्म जमा किया है। मुख्यमंत्री भुपेश बधेल द्वारा मनाने की स्थिति में मानने या न मानने के सवाल पर मीना साहू ने कहा कि उसे मनाने कोई भी आ जाए चुनाव नही लड़ने का कोई सवाल ही नही है।उन्होंने कहा कि मतदाताओं के अपार समर्थन मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है। जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सदस्य मीना सतेंद्र साहू द्वारा आज कलेक्ट्रेट में एक सेट में नामांकन दाखिल किया और दूसरा सेट 30 अक्टूबर को सैकड़ो समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया जाएगा।
दो बार जिला पंचायत सदस्य
जिला पंचायत सदस्य मीना साहू का परिवार का राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्रो ने लोगों के बीच प्रभाव रहा है। मीना साहू दो पंच वर्षीय बालोदगहन की सरपंच और दो बार निरंतर जिला पंचायत में निवार्चित होकर अपने क्षेत्रों में लोगो का विकास, सामाजिक समरसता और गावों का विकास, शासन की हितग्राही मुलक योजना व सामाजिक बुराइयों को दूर करने का संदेश, महिलाओं का समूह बनाकर गांवों में संदेश देने का काम किया गया है।
नाम निर्देशन पत्र जमा करने वालों का नाम
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद
1. मीना साहू (निर्दली)
2. संगीता सिन्हा (कांग्रेस)
3. धनंजय दिल्लीवार (निर्दली)
4. गौकरण गंगरेल (आजाद जनता पार्टी)
5. विनोद कुमार नागवंशी (हमर राज पार्टी)
6. झम्मन लाल हिरवानी (जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी)
7. चंद्रभान साहू (जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी)
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा-
1. गिरिवर (हमर राज पार्टी)
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही
1. रमन कुमार साहू (निर्दली)
2. इंद्र कुमार डहरे (निर्दली)
3. विष्णु प्रसाद साहू (निर्दली)
4. तोमन लाल साहू (लोक जनशक्ति पार्टी)
5. चंद्रहास साहू (आम आदमी पार्टी)
6. अशोक आडिल (बसपा)
7. राजेंद्र कुमार राय (छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस)
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने वाले
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद
1. रविन्द्र कुमार मौर्य (निर्दली)
2. चोवेन्द्र कुमार साहू (आम आदमी पार्टी)
3. कोमल चंद्र (आम आदमी पार्टी)
4. कमल कांत साहू (निर्दली)
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा-
1. संपत राम (बसपा)
2. ईश्वर सिंह घरेंद्र (आम आदमी पार्टी)
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही-
1. मधु किशोर यदु (निर्दली)
2. पुरानिक राम साहू (इण्डियन नेशनल कांग्रेस)