प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


बातो बातो में मंच से भाजपा ने भी कर दिया ये घोषणा…सरकार बनते ही राम मंदिर दर्शन के लिए लायेंगे योजना….मंच से भूपेश सरकार पर भी जमकर बरसे भाजपा नेता… बोले ये बदलाव की बयार है

बालोद जिले के तीनो विधानसभा के लिए आज भाजपा ने प्रत्याशियों अपनी नामांकन रैली के बहाने अपना शक्ति प्रदर्शन किया.भाजपा द्वारा नामांकन रैली और आम सभा में 7 हजार से अधिक लोग शामिल हुए ….वही इस आमसभा के माध्यम से भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला….और इस भीड़ को अपने जीत का आगाज बताते नजर आए ….वही इस नामांकन रैली में शामिल हुए छत्तीसगढ भाजपा के सहप्रभारी नितिन नबीन ने बालोद से बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि भाजपा राम मंदिर का दर्शन करने स्कीम लाने जा रही है..जिसे तीर्थ योजना में शामिल किया जाएगा।

भाजपा के सह प्रभारी नितिन नबीन नगर के सरदार पटेल मैदान आयोजित आमसभा के माध्यम से भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला नितिन ने कहा कि बालोद में भी कमल खिलाने की तैयारी हैं और इसके लिए जनता ने मन बना लिया है इस ठगेश मुख्यमंत्री को उखाड़ फेंकने का..जिस प्रकार से जनता में आक्रोश है, चाहे वह प्रधानमंत्री आवास का मुद्दा हो, गौठान का मुद्दा हो, जिस प्रकार से यहां भ्रष्टाचार व्याप्त है…. तहसील से ब्लॉक, और जिला से लेकर जिला कार्यालय, मुख्यमंत्री आवास तक पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबा है, अब जनता ये आक्रोश में है, की इस सरकार को बदलना हैं….और जो नारे लग रहे हैं, जनता के बीच में, “अब नई सहिबों बदल के रहिबो” मुझे लगता है, आज ये नारा छत्तीसगढ़ के हर कोने तक पहुच गया है, और जनता की आवाज़ बनकर आ रहा है। बालोद की तीनों विधानसभा पे कमल खिलना तय है।

इस दौरान मंच पर प्रमख रूप से झारखंड से प्रवासी संभागीय प्रभारी रवींद्र कुमार राय, सांसद मोहन मंडावी, ज़िला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू, ज़िले के तीनों विधानसभा के प्रत्याशी संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र से राकेश यादव, डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र से देवलाल ठाकुर, गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र से बिरेन्द्र कुमार साहू सहित तमाम भाजपा के नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।

3 साल तक कुर्सी बचाने का चला खेल

नितिन नबीन ने भूपेश बघेल पर हमला बोलते हुए कहा कि भूपेश की नींद उड़ गई है। राजीव न्याय योजना नही अन्याय योजना है। बिहार में लालू यादव ने चारा घोटाला किया और छत्तीसगढ़ में गाय के गोबर का घोटाला हुआ। नितिन ने आगे कहा कि कुछ लोग बेल पर है, कुछ लोग जेल में है, भाजपा की सरकार बनेगी तो आप भी जेल जाओगे, लालू यादव ने बिहार में भ्रष्टाचार किया, हमने उनको भी जेल भेजा वैसे गरीबो का पैसा खाने वाले आप भी जेल जाओगे। छत्तीसगढ़ में 3 साल तक कुर्सी बचाने का खेल चला है। भाजपा की सरकार आने पर छत्तीसगढ़ के किसानो को उनका हक मिलेगा।

चिन्हित बैंकों की हुई कर्जमाफी

वही नितिन नबीन ने कांग्रेस द्वारा 4 घोषणा किये जाने और भाजपा द्वारा एक भी घोषणा नही किये जाने पर कहा कि भूपेश बघेल ने पूर्व के चुनाव में 36 घोषणाएं की थी, उन घोषणाओं का क्या हुआ, पिछले पाँच सालों में..? तो भूपेश बघेल की घोषणा से क्या होने वाला है। जनता को मालूम है, जो भाजपा है, वही मोदी गारन्टी दे सकती है। वही अपने वादों को पूरा करती हैं। कांग्रेस ने 36 वादों में क्या किया। गंगाजल का अपमान किया, प्रधानमंत्री आवास को छीनने का काम किया, गौठानों में गोबर घोटाला किया, पूरे 36 वादों के साथ छत्तीसगढ़ को ठगने के काम किया हैं। कर्जमाफी को भी 2 साल बंद कर के रखा गया। कर्जमाफी में भी कुछ चिन्हित बैंकों का ही कर्जमाफी किया। ज्यादातर किसान कर्जमाफी से मेहरूम रह गए। किसानों को भी ठगने का काम, खाद की जगह मिट्टी देने का काम किया है, उसे राज्य की जनता सजा देने को तैयार हैं। नितिन ने आगे की भूपेश बघेल बैचेनी में घोषणा कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!