बालोद-बालोद के जुगेरा श्री मणि लिंग महापुराण कथा से पहले गुरुवार की दोपहर 2 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल हुई। उन्होंने अपने सिर पर कलश रखकर संस्कार शाला मैदान से कथा स्थल जुगेरा तक कलश यात्रा निकाली।शीतला मंदिर समिति व बालोद वासियों द्वारा जुगेरा के मैदान में कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान शहर के सामाजिक संगठनों व हजारों की संख्या में शहरवासियों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
शिवमहापुराण से जुड़े अन्य खबरों के लिए चैनल को करे सब्सक्राइब
लोगो मे आकर्षण का केंद्र रहा शिव गर्जना धुमाल पार्टी
इस आयोजन में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा 25 से 29 अगस्त तक कथा का वाचन करेंगे। इस आयोजन का शुभारंभ गुरुवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हो चुका है। कलश यात्रा में महाराष्ट्र नागपुर के शिव गर्जना धुमाल पार्टी एवं बस्तर के बस्तर नृत्य भी शामिल हुआ। बालोद शहर में पहली बार पहुचे शिव गर्जना धुमाल पार्टी के 50 महिला व पुरषो कलाकारों ने झूम झुम कर धूमाल की तान सुनाई, जो लोगो मे आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान कलश यात्रा दल्ली रोड़ मार्ग स्थित संस्कार शाला से शुरू हुई और हर-हर महादेव के जयकारों के साथ गंगासागर तालाब पार बालोद शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए कथास्थल पहुंची। कलश यात्रा के दौरान बालोद वासियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
शीतला मंदिर में की गई भव्य पूजा
कलश यात्रा का शुभारंभ गुरुवार को दोपहर 2 बजे संस्कार शाला मैदान से किया गया। इससे पहले यहां विधिवत पूजा अर्चना की गई। इसके बाद हजारों की संख्या में मौजूद महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा संस्कार शाला से निकाली गई जो
गंगासागर तलाब पार, जय स्तभ चौक, धड़ी चौक, पुराना बस स्टैंड,सदर रोड़, बाबा रामदेव चौक, मोखला मांझी मंदिर, इंदिरा चौक,रेल्वे फाटक,पाररास से होते हुए कथा स्थल जुगेरा पहुँची यहां वेदमंत्रों के साथ कथा स्थल पर पूजन करके उसका समापन किया गया।
जगह-जगह बनाए गए स्वागत द्वार
शोभा यात्रा को देखने के लिए बालोद शहर सहित ग्रामीण अंचल के लोग शामिल रहे। कलश शोभायात्रा के दर्शन पाने के लिए श्रद्धालुओं में बेहद उत्साह देखने को मिला। यात्रा का सभी श्रद्धालुओं ने जोरदार स्वागत किया। यात्रा के लिए विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं स्वयंसेवी संगठनों की ओर से दर्जनों स्थानों पर स्वागत द्वार बनाए गए थे, जहां से शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए शीतल पेयजल और शर्बत की भी व्यवस्था की गई थी। इस दौरान स्थानीय रहवासियों ने ढोल नगाडों के साथ ही जोरदार पुष्पवर्षा की जिससे शोभायात्रा मार्ग पर पुष्पों की मोटी परत दिखाई देने लगी। सभी श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ से सुख-समृद्धि की कामना किया।
कलश यात्रा में शामिल हुए विधायक संगीता सिन्हा व नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा
कलशयात्रा में विधायक संगीता सिन्हा जय स्तभ चौक से अपने सिर पर कलश रखकर इंदिरा चौक तक शोभायात्रा शामिल हुए। वही नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा शोभायात्रा में शामिल हुए। विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि बालोदवासियों के लिए यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि यहां इतने वृहद रूप में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के श्रीमुख से भिलाई वासियों को श्री मणि लिंग महापुराण की कथा का श्रवण करने का सुअवसर प्राप्त होगा। यह हमारा सौभाग्य है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को इस आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया। इस मौके हजारों की सँख्या में महिलाए,पृरुष व बच्चे शामिल रहे।
कथा के एक दिन पहले ही 50 हजार से अधिक लोग पंडाल में पहुचे
सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की श्री मणि लिंग महापुराण कथा का आयोजन जुगेरा में 25 से 29 अगस्त तक किया जाएगा। रोजाना 2 से 3 लाख भक्तों के कथा में पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। कथा शुरू होने से 2 दिन पहले से प्रदेश के अलग – अलग हिस्सों से भक्त बालोद पहुंचना शुरू हो गए हैं। जुगेरा में कथा शुरू होने के पहले 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ पंडाल में पहुच गया है। बीच वाली डोम खचाखच भर गए।
3 thoughts on “शिवमहापुराण से पहले निकली विशाल शोभायात्रा… कथा से 2 दिन पूर्व हजारी की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु…पंडाल में पहुंचे शिवभक्तों ने कहा…”