बालोद – बालोद जिले के डौंडी नगर पंचायत में वेतन भुगतान के फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। इस फर्जीवाड़ा के मामले को कोई और नही बल्कि नगर पंचायत के खुद एक महिला पार्षद ने उजागर की है और मामले पर बालोद कलेक्टोरेट में शिकायत की है।
शिकायत के अनुसार प्लेसमेंट कर्मचारी को बीते 6 माह से फर्जी तरीके से वेतन भुगतान किये जाने की बात सामने आई है। डौंडी नगर पंचायत के वार्ड-05 की महिला पार्षद ममता जैन में कलेक्टर से लिखित में शिकायत कर बताया कि नगर पंचायत में कार्यरत कर्मचारी ओंकार भारद्वाज जो कि एक प्लेसमेंट कर्मचारी हैं। जो कि बीते 6 माह से बीमार हैं।
जिसकी वजह से 6 महीने से कार्यालय में कार्य करने उपस्तिथ नही हैं। बावजूद इसके प्रभारी सीएमओ एवं प्रभारी लेखापाल के द्वारा फर्जी तरीके से उपस्तिथि पंजी में हस्ताक्षर कर तथा ऑनलाइन उपस्तिथि में भी सुधार कर ओंकार भारद्वाज को 6 माह से वेतन का भुगतान किया गया है। तथा बीते 6 माह से प्लेसमेंट कर्मचारी ओंकार भारद्वाज की पत्नी लक्ष्मी भारद्वाज को अनाधिकृत तौर से बिना किसी पीआईसी तथा परिषद के अनुमति के बगैर रखा गया है। जिससे लक्ष्मी भारद्वाज को कार्यालय का महत्त्वपूर्ण विभाग स्थापना तथा आवक जावक का कार्य आज तलक कराया जा रहा हैं।
उक्त विभाग में रखें महत्त्वपूर्ण नरची, फाईल एवं दस्तावेज गुम तथा क्षतिग्रस्त होने की संभावना है। पार्षद ने उक्त शिकायत पर बालोद जिले के कलेक्टर कुलदीप शर्मा से इस ओर मामले को लेकर सूक्ष्मता से जांच करवा उचित कार्यवाही करने की मांग की हैं। तो वही उक्त महिला पार्षद ममता जैन ने बताया कि अगर उनकी शिकायत पर कार्यवाही नही होती है तो वे मुख्यमंत्री का दरवाजा खटखटाएंगी।और नगर पंचायत में बैठे अधिकारी के इस भ्रष्टाचार को लेकर आगे जमीन से लेकर उच्चन्यायालय तक लड़ाई लड़ने की बात कही है। बहरहाल देखना होगा इस पूरे मामले में आगे किस तरह की कार्यवाही होती है और फर्जी तरीके से शासन को चुना लगाकर फर्जी वेतन आहरण करने वाले दोषियों पर किस तरह से कार्यवाही की जाती है। पूरे मामले को लेकर प्रभारी सीएमओ संतोष देवांगन को कॉल किया गया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नही किया।लेकिन कुछ समय पश्चात कॉल बैक कर बताया कि प्लेसमेंट कर्मचारी का कार्य के दौरान दुर्घटना हो जाने के बाद अध्यक्ष के कहने पर उनके पत्नी को उनकी जगह रखकर कार्य लिया जा रहा है।