बालोद- हर- हर महादेव की गूंज के बीच श्री मणि लिंग महापुराण कथा स्थल का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ। अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा सिहोर वाले की श्री मणि लिंग महापुराण कथा 25 अगस्त से शुरू हो रही है। पंडित विनोद गिरी गोस्वामी के मंत्रोच्चार के बीच गौरी-गणेश का पूजन, ध्वज पूजन हुआ। इसमें प्रमुख रूप से कथा का समय लेने वाले भगवती मोहित साहू व अनपूर्णा रवि श्रीवास्तव भूमिपूजन के पूजा अर्चना में शामिल हुए। मा शीतला मंदिर समिति व बालोद वासियों द्वारा आयोजित इस श्री मणि लिंग महापुराण के आयोजन के पूर्व जूंगेरा स्थित रानीतराई कथा स्थली का बुधवार को विधि विधान पूर्वक मंत्रो उच्चारण के साथ भूमिपूजन व महाआरती और आतिशबाजी के साथ किया गया।
इसमें सैंकडों शिवभक्तों ने सेवा के लिए अपनी आहूति देने का संकल्प लिया। इस दौरान भक्तों को महाप्रसादी का वितरण किया गया।जिसके बाद गुरुवार को डोंम पंडाल लगाने का कार्य प्रारभ हो जाएगा।आयोजन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है।जमीन के समतलीकरण से लेकर पडाल, पार्किंग, भोजन भंडारे आदी की व्यवस्था की जा रहीं हैं
शिवभक्तों ने लिया संकल्प
जुंगेरा स्थित रानीतराई कथा स्थल में आयोजन को सफल बनाने के लिए यहां आए शिवभक्तों ने संकल्प भी लिया। पाटेश्वर धाम के संत बालक दास ने यह संकल्प दिलवाया। जिसमें सभी ने पूरा सहयोग देने और इस आयोजन की सफलता की कामना देवाधिदेव महादेव से की। भूमिपूजन के दौरान ही शिव भक्तों का पूरा उत्साह नजर आया। भूमिपूजन के बाद गुरुवार को डोम पंडाल लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा। कथा स्थल की पूरी मार्किंग वर्क भी करवाई जा रही है। आयोजको ने बताया कि तीन डोम पंडाल मुख्य रूप से लगेंगे। इसके अलावा और भी विशाल पंडाल लगाया जाएगा। जिसमें लाखों शिवभक्त कथा का श्रवण कर सकेंगे। इस अवसर पर महापुराण कथा के प्रचार प्रसार के लिए कार को कथा की तिथि और पंडित प्रदीप मिश्रा की तस्वीर लगाकर विशेष साज सज्जा किया गया हैं।।जिसका आज विधिवत उद्धाटन कर कार को रवाना किया है।
हर-हर महादेव से गूंज उठा कथा स्थल
कथा स्थल जुगेरा स्थित रानीतराई के विशाल मैदान में पूजा शुरू होने के पूर्व ही सैकड़ों भक्तजन पहुंचे। हर-हर महादेव की गूंज के बीच पूजा-अर्चना और महाआरती के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान कथा स्थल में आतिशबाजी भी किया गया।खास बात यह भी देखने का मिला कि पुरुष ही नहीं बड़ी संख्या में महिलाएं भी यहां शामिल हुई।
कथा स्थल में 3 लाख 15 हजार स्क्वेयर फिट में लगेगा तीन बड़े बड़े डोम शामियाना
जानकारी के अनुसार श्री मणि लिंग महापुराण कथा 25 अगस्त से किया जा रहा है जो की श्रावण मास भी है तथा बारिश की संभावना भी है ऐसे में दूर दूर से महराज की कथा सुनने पहुंचने वाले भक्तो के बैठने के लिए 3 लाख 15 हजार स्क्वेयर फिट क्षेत्र में 3 बड़े बड़े डोम शामियाना के अलावा और भी वाटर प्रूफ शामियाना लगाए जायेंगे । कथा स्थल में आने वाले भक्तों के लिए अलग अलग चार प्रवेश द्वार बनाया जाएगा।वही पंडित जी के लिए अलग से प्रेवश द्वार बनाया जिसमे आम लोगो के लिए प्रवेश वर्जित रहेगा।
श्री मणि लिंग महापुराण कथा बालोद जिले में होना गौरव की बात
पाटेश्वर धाम के संत बालक दास ने कहा कि श्री मणि लिंग महापुराण कथा 25 से 29 अगस्त होने वाली है। हम सबके लिए गर्व की बात है ।पूरे विश्व मे शंकर जी का ध्वज फैराने वाले अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से कथा का श्रवण का अवसर मिलेगा। अभी सावन माह चल रहा और पूणिमा के तिथि में कथा के लिए बालोद जिले को मिला है । ये हमारे लिए गौरव की बात है।उन्होंने कहा कि जामडी पाटेश्वर धाम उक्त आयोजन के साथ तन मन धन से पूरा देगी।आज भूमिपूजन का सम्पन्न हो गया हैं। उक्त अयोजन को सफल बनाने के लिए राजनीतिक, धार्मिक,समाजिक व्यपारी सहित अन्य संगठनों के लोग आज से निशावर्थ भाव से लग जाए। पूरे 5 दिन तक श्री मणि लिंग महापुराण कथा श्रवण करने की बाते कही।
भूमि पूजन में ये रहे शामिल
भूमिपूजन में पाटेश्वर धाम के संत बालक दास ,विजया लक्ष्मी, नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा, छग श्रम मंडल के सदस्य कृष्णा दुबे,जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार,जिला काग्रेस अध्यक्ष चन्द्रप्रभा सुधाकर, पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सहव्यवस्था प्रमुख राधेश्याम जलक्षत्री ,जिला सहकार्यवाह विनोद कुमार साहू ,बालोद खंड/नगर प्रचारक राजकुमार मंहत ,पार्षद सुनील रतन बोहरा,जगदीश देशमुख,अटल दुबे,राजकुमार टुवानी, बलराम गुप्ता,राजेश सोनी,संदीप दुबे,जितेंद सोनी,जयकरण परिहार,मधुकांत यदु,संजय शर्मा,मुकेश शर्मा ,तोमन साहू , दुर्जन साहू ,सुरेश साहू , श्रवण साहू , राजेश चन्द्राकर, दिनेश तापड़िया सहित सैकड़ों भक्तजन शामिल हुए।