बालोद-जिले के गुरुर ब्लॉक के ग्राम ठेकवाडीह में
पुराने व जर्जर हो चुके पंचायत भवन के स्थान पर नवीन पंचायत भवन निर्माण स्वीकृति देने की मांग जिला प्रशासन से की है। उक्त मांग को लेकर मंगलवार को पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण जिला कार्यालय पहुचकर जन चौपाल में कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है। वही नवीन पंचायत भवन की स्वीकृति देने के लिए पंचायत द्वारा प्रस्ताव पारित भी किया गया है वही पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण पिछले पिछले दो वर्षों से नवीन पंचायत की मांग शासन प्रशासन से की जा रही हैं लेकिन प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की मांग को नजर अंदाज किया जा रहा हैं।पंचायत प्रतिनिधि जर्जर पंचायत को देखते हुए पिछले दो वर्षों से आदिवासी भवन में पंचायत लगाया जा रहा हैं।गुरुर ब्लॉक के ग्राम ठेकवाडीह के ग्राम पंचायत के सरपंच भारती मरकाम ने बताया कि ग्राम पंचायत भवन जर्जर हो गया हैं नवीन पंचायत भवन की स्वीकृति के लिए शासन प्रशासन को लिखित व मौखिक रूप से ध्यानाकर्षण कराया गया हैं लेकिन शासन प्रशासन ध्यान नही दे रही हैं। उन्होंने बताया कि 14 मार्च को ग्राम पंचायत में पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित कर प्रस्ताव पारित किया गया था जिसमे निर्णय लिया गया कि पंचा. भवन अत्यंत जर्जर हो चुका है। 40 वर्ष पुराना भवन है। वर्तमान मे कार्यालय 2 वर्ष से आदिवासी भवन मे लगाया जा रहा है। बार-बार आवेदन लगाने पर भी स्वीकृती नही हो पा रही है। पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने नवीन पंचायत भवन की स्वीकृती प्रदान करने की मांग शासन प्रशासन से किया है।ज्ञापन सौपने वालो में उपसरपंच किरण यादव,पंच केशरी साहू,डामीन बाई,खेमलता बाई,कविता बाई,उसमनी बाई,खिलेश्वरी बाई,इंदु बाई सहित अन्य ग्रामीण शामिल रहे।