प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


परलकोट जलाशय मामले में आया नया मोड़.. गोताखोर से मोबाइल ढूंढ़वा कर फूड इंस्पेक्टर ने नही दिया ईनाम की राशि

कांकेर, कांकेर जिले में फूड इंस्पेक्टर और उनका महंगा मोबाइल इन दिनों सुर्खियों में है हर दिन कहानी में कुछ नया ट्विस्ट आ रहा है। बीते दिनों सेल्फी के चक्कर में फूड इंस्पेक्टर का मोबाइल खेरकेट्टा जलाशय में गिर गया था. मोबाइल के लिए खेरकेट्टा जलाशय से लाखों लीटर पानी बहाने का निर्देश देने वाले कोयलीबेड़ा के फूड इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया. इस बीच गोताखोर, जिन्होंने मोबाइल निकाला था, उन्हें इनाम का पैसा न मिलने से वो नाराज हैं. अब वे इनाम के राशि की मांग कर रहे हैं।

इस्पेक्टर ने 20 हजार रुपए की थी इनाम की घोषणा
सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार परलकोट जलाशय के वेस्ट वियर पानी में गिरे मोबाइल को निकालने के लिए फूड इंस्पेक्टर ने मोबाइल खोजने वाले को 20 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी. मोबाइल निकालने वाले गोताखोर का आरोप है कि फूड इंस्पेक्टर ने एक भी पैसा इनाम का नहीं दिया।
नहीं मिली इनाम की राशि:-
गोताखोर की पत्नी ने बताया कि वो काफी गरीब है. जामुन तोड़कर अपना घर चलाती है. इनाम मिलने के बात से काफी खुश हुई. हालांकि खाद्य निरीक्षक ने मोबाइल खोजने के बाद भी उसके पति को इनाम की राशि नहीं दी।

 

परलकोट जलाशय मामले को जानने के लिए पढ़े हमारी अन्य खबर

⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️

जलाशय में गिरा फूड इंस्पेक्टर का महंगा मोबाइल..मोबाइल निकालने 3 दिन तक पंप लगाकर 21 लाख लीटर पानी खाली कराया

 

परलकोट जलाशय से 21 लाख लीटर पानी बहाने मामले में कांकेर कलेक्टर ने खाद्य निरीक्षक को निलंबित करने के दिए आदेश

 

परलकोट जलाशय से 21 लाख लीटर पानी बहाने मामले में छिड़ा ट्विटर वार.. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने जहां प्रदेश सरकार को घेरा..तो वही मुख्यमंत्री भूपेश ने किया पलटवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!