कांकेर, कांकेर जिले में डेढ़ लाख के मोबाइल के लिए 20 लाख लीटर पानी बहाने के मामले में कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास को सस्पेंड कर दिया है, तो वहीं जल संसाधन विभाग के SDO आरसी धीवर से 24 घंटे के भीतर जवाब तलब किया गया है। इधर इस मामले राजनीति भी तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने जहां इस मामले में ट्वीट कर राज्य सरकार पर कटाक्ष किया है, तो वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रिट्वीट कर रमन सिंह पर निशाना साधा है।
देखिए ट्वीट कर क्या कहा पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने
दाऊ @bhupeshbaghel की तानाशाही में अधिकारी प्रदेश को पुश्तैनी जागीर समझ बैठे हैं।
आज भीषण गर्मी में लोग टैंकरों के भरोसे हैं, पीने तक के पानी की व्यवस्था नहीं है। वहीं अधिकारी अपने मोबाईल के लिए लगभग 21 लाख लीटर पानी बहा रहे हैं इतने में डेढ़ हजार एकड़ खेत की सिंचाई हो सकती थी। pic.twitter.com/lw9F4xdzY9
— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 26, 2023
रमन सिंह के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश ने किया ट्वीट
2 बातें हैं डॉक्टर साहब:
1. पहली ये कि अपने पद का दुरुपयोग करने का हक 'नवा छत्तीसगढ़' में किसी को नहीं है, जिस अधिकारी ने यह कृत्य किया है उसे निलंबित किया जा चुका है. वो दौर बीत गया जब लोग सत्ता में बैठकर फर्जी राशन कार्ड बनाते थे और अपने बेटे का 'पनामा' में खाता खुलवाते थे।… https://t.co/koTxoidnHV
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 26, 2023
मुख्यमंत्री भूपेश के जवाब में फिर पूर्व मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट
2 बातें मेरी भी सुन लेते दाऊ @bhupeshbaghel
1. चार दिन तक जब पंप लगाकर पानी फेंका जा रहा था तब यह "नवा छत्तीसगढ़" वाली लोरी सुनकर सुस्ता रहे थे क्या? आज लाखों लीटर पानी बर्बाद होने के बाद काठ के योद्धा बनकर बहादुरी दिखा रहे हो। वैसे अधिकारियों की मनमानी और पुलिस की गुंडागर्दी इस… https://t.co/7o4WVl9HoH pic.twitter.com/ghZ23HfNhA
— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 26, 2023