कांकेर, फूड इंस्पेक्टर के मोबाइल ढूंढने के लिए डैम से हजारों लीटर पानी बहाने के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने इस मामले में जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी को नोटिस जारी किया है। वहीं खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास को सस्पेंड कर दिया है।खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास को मोबाइल ढूंढने के लिए परलकोट जलाशय से लाखों लीटर पानी खाली कराने की मौखिक अनुमति दी गयी थी। बिना उ्च्चाधिकारियों की अनुमति के ही डैम से पानी खाली कराने को कदाचार मानते हुए कलेक्टर ने नोटिस जारी कर 24 घण्टे के भीतर जवाब मांगा है।

हमारी खबर लगते ही हरकत में आयी प्रशासन आज सुबह ही हमने इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था
⬇️⬇️⬇️⬇️
जलाशय में गिरा फूड इंस्पेक्टर का महंगा मोबाइल..मोबाइल निकालने 3 दिन तक पंप लगाकर 21 लाख लीटर पानी खाली कराया