प्रदेश रूचि


खबर का असर:- खबर प्रकाशन से हरकत में आया एनएच विभाग..शिवनाथ कॉम्प्लेक्स वाली जगह को जेसीबी लगाकर किया गया बराबर

बालोद, दल्ली रोड स्थित शिवनाथ कांप्लेक्स के तीन सीढ़ी को नाली निर्माण के लिए तोड़ने के बाद भी ठेकेदार द्वारा तीन माह बीत जाने के बाद भी नाली का निर्माण कार्य प्रारभ नही करने की खबर 26 मई के अंक में प्रदेश के सबसे विश्वनीय वेबपोर्टल प्रदेश रुचि में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।खबर प्रकाशन के बाद एनएच विभाग हरकत में आया और तत्काल एनएच विभाग द्वारा ठेकेदार को उक्त स्थल को बराबर करने आदेशित किया गया ।जिस पर ठेकेदार द्वारा शनिवार को शिवनाथ कॉप्लेक्स के सामने वाली जगह पर जेबीसी मशीन लगाकर बराबर किया।

बता दे प्रदेश रुचि वेबपोर्टल द्वारा जनहित मामले को लेकर खबर के माध्यम से समय समय पर शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया जाता हैं। बता दे बालोद शहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राज्य मार्ग 930 में इन दिनों सड़क निर्माण का कार्य ठेकेदार द्वारा किया जा रहा हैं। दल्ली रोड स्थित शिवनाथ कांप्लेक्स के तीनों सीढ़ी को नाली निर्माण के लिए तोड़ दिया गया हैं। लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण का कार्य अब तक प्रारभ नही किया गया हैं जिसके कारण कांप्लेक्स में संचालित दुकानों में चढने और उतरने में व्यपारियो व ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। शिवनाथ कांप्लेक्स में बैक, मेडिकल, किराना दुकान, डेली नीड्स व अन्य दुकान संचालित है।जहाँ पर ग्राहको को कॉप्लेक्स में स्थित दुकानों में खरीदारी के लिए ग्राहकों को दुकानों में जाने के लिए तीन फीट ऊँचाई पर जाने के लिए मजबुर हो गए है।

 

मामले को लेकर कल हुई थी खबर प्रकाशित

⬇️⬇️⬇️⬇️

नही हो रही जनदर्शन के बाद भी सुनवाई.. NH 930 ठेकेदार की मनमानी चरम पर..इधर शिवनाथ कांप्लेक्स के दुकानदार अब भी है परेशान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!