प्रदेश रूचि


जनपद सदस्य संजय बैस पहुँचे देवपांडूम..देवपांडूम पहुच मार्ग का निरीक्षण कर कहा जल्द ही उच्च अधिकारियों से बात कर सड़क बनाने अपनी मांग रखेंगे

कुसुमकसा, देवपांडूम के ग्रामीण जन जनपद सदस्य संजय बैंस के पास अपने गांव पहुंच मार्ग की समस्या से अवगत कराया पहुंचे निरक्षण करने जनपद सदस्य संजय बैंस जिले में पर्यटन स्थल के नाम से प्रस्धिति प्राप्त देवपांडूम जिसे बालोद के राजा के द्वारा पूरे जंगल में देव स्थापना किए थे जिसके कारण गांव नाम देवपांडूम का नाम पड़ा पूरे जिले में पर्यटन का अदभुत नजारा है लोग यह घूमने भी परिवार सहित आते है पर इस गांव में पहुंच मार्ग का हाल बेहाल है ग्रामीण जन ग्राम पटेल ग्राम पंचायत के पंच अपनी समस्या लेकर क्षेत्र के जनप्रतिधि जनपद सदस्य संजय बैंस के पास पहुंचे और अपनी बात रखी ग्रामीण जनों के बाद को गंभीरता से लेते हुए संजय बैंस युवा नेता इमरान खान मनीष जेठवानी जी के साथ देवपांडूम पहुंचे लोगो के साथ सड़क का निरक्षण किए संजय बैंस ने बताया की सड़क का इस्तिथी बहुत जर्जर है ककरेल तक प्रधानमंत्री की सड़क का निर्माण हो चुका है पर देवपांडूम की सड़क मुख्यमंत्री सड़क योजना में आता है हम ग्रामीण जन के साथ इस क्षेत्र की मंत्री कलेक्टर महोदय और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से अपनी वाजिब मांग को रखेंगे शीघ्र ही हमारी पर्यटन स्थल पहुंच मार्ग का निर्माण हो और और आज ही सभी से बात करेंगे जरूरत पड़ने पर सड़क निर्माण के लिए आंदोलन भी करना पड़े तो ग्रामीण जन के साथ आंदोलन भी करेंगे ग्राम पटेल रामाधीन कुरेटी ने बताया की वर्षो से इस सड़क के लिय जगह जगह आवेदन दे रहे है पर इसका निराकरण नहीं हुवा हम अपनी बात और समस्या लेकर श्री बैंस जी के पास गए थे और आज देखने भी पहुंचे हम सभी ग्रामीण जन अपनी गांव के विकास के लिए बैंस जी के साथ आंदोलन के लिए तैयार है सड़क निरक्षण के दौरान ग्राम पटेल रामाधीन कुरेटी पंच कितन बाई सरजू राम गैंदू राम धरम सिंग राजेंद्र कुमार मिल्ला धुर्वे जगन कुमार मांगाहु राम लखन लाल गणेश्वरी बाई मुन्नी बाई देवकी बाई चोवा बाई उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!