प्रदेश रूचि

भगवान महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा.. नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित ये लोग हुए शामिलहनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर महाकाल कांवड़िया टोली बालोद से कमरौद तक निकालेगी एक पदयात्रा.. बेटियो की सुरक्षा और प्रकृति दोहन को रोकने निकाली जाएगी ये यात्रासार्वजनिक शौचालय में पिछले 25 दिनो से लटका है ताला…विधायक प्रतिनिधि ने उठाए सवालपीएम मोदी के आह्वान पर अनेकों देश में हुआ सामूहिक नवकार मंत्र..यहां पर जैन समाज ने पीएम का जताया आभारकार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए बोले भाजपा जिलाध्यक्ष..वर्षो की लंबी यात्रा के बाद भाजपा विश्व का नं.01 पार्टी….और यहां बूथ अध्यक्ष बन सकता है पीएम…


नही हो रही जनदर्शन के बाद भी सुनवाई.. NH 930 ठेकेदार की मनमानी चरम पर..इधर शिवनाथ कांप्लेक्स के दुकानदार अब भी है परेशान

बालोद, शहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 930 के ठेकेदार की कार्यप्रणाली से आम लोग व व्यपारी हलकान हो गए है। ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में लगातार लापरवाही सामने आ रही हैं लेकिन अब तक प्रशासन द्वारा ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की जा रही हैं ।दल्ली रोड स्थित शिवनाथ कांप्लेक्स के तीन सीढ़ी को नाली निर्माण के लिए तोड़ दिया है।लेकिन ठेकेदार द्वारा तीन माह बीत जाने के बाद भी नाली का निर्माण कार्य प्रारभ नही किया गया जिससे व्यपारियो व ग्राहकों को दुकानों में चढ़ने और उतरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। जानकारी के अनुसार बालोद शहर से गुजर रहे राष्टीय राज्य मार्ग 930 में इन दिनों सड़क निर्माण का कार्य ठेकेदार द्वारा किया जा रहा हैं।दल्ली रोड स्थित शिवनाथ कांप्लेक्स के तीनों सीढ़ी को नाली निर्माण के लिए तोड़ दिया गया हैं।लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण का कार्य अब तक प्रारभ नही किया गया हैं जिसके कारण कांप्लेक्स में संचालित दुकानों में चढने और उतरने में व्यपारियो व ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।शिवनाथ कांप्लेक्स में बैक, मेडिकल,किराना दुकान ,डेली नीड्स व अन्य दुकान संचालित है।जहाँ पर ग्राहको को कॉप्लेक्स में स्थित दुकानों में खरीदारी के लिए ग्राहकों को दुकानों में जाने के लिए तीन फीट ऊँचाई पर जाने के लिए मजबूर हो गए है।दुकानदारों ने बताया कि इस सबंध में ठेकेदार के मैनेजर को नाली निर्माण करने के लिए कई बार मौखिक रूप से बताया गया हैं लेकिन हमारी बातों पर नजर अंदाज करते हुए अब तक नाली का निर्माण कार्य प्रारभ नही किया गया हैं।

जनदर्शन में शिकायत 

⬇️

एनएच ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा कार्य में लापरवाही के बाद अब आम लोगो से दादागिरी का मामला आया सामने. जनदर्शन में हुई शिकायत

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!