बालोद, जिले के गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर ग्राम परसही के सरपंच ज्योति देवांगन एवं उनके पति लोमेश देवांगन की दबंगई व मारपीट गुंडागर्दी के चलते आज एक परिवार सदमे में है सरपंच ज्योति देवांगन एवं लोमेश देवांगन के खिलाफ थाना रनचिरई में धारा 294 ,323 ,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। जानकारी के अनुसार गांव में सार्वजनिक नल से भवन निर्माण नहीं कराने को लेकर हुआ था मुनियादी हुआ था। सरपंच समझा सार्वजनिक नल से ले जा रहे हैं पानी पीड़ित पक्ष का बयान हैं केदार चंद्राकर के बड़े भाई के यहां से मोटर पंप के कनेक्शन से मकान बनाने पानी ले जा रहे थे सरपंच बिना देखे समझे कर दी मारपीट।
ग्राम परसही निवासी केदार चंद्राकर डूमेश्वरी चंद्राकर ने थाने में लिखित शिकायत किया गया की ग्राम परसही के सरपंच 24 मई को शाम 6: बजे चंद्राकर के निर्माणाधीन मकान में पहुंचे उस समय पानी डाल रहा था उसी समय ग्राम पंचायत के सरपंच ज्योति देवांगन एवं उनके पति लोमेश देवांगन सरपंच पति शराब के नशे में पहुंचाऔर पाइप खींचकर निकाल दिया गया दोनों एक राय होकर पीड़ित पक्ष के चंद्राकर दंपति को मारपीट कर गाली गलौज किया और पीड़ित पक्ष की डुमेस्वेयर चंद्राकर की साड़ी फट गई व केदार चंद्राकर के आंख के पास तथा गर्दन में चोट आई हैं। उनकी पत्नी को बहुत दूर से आवाज देते हुए गाली गलौज कर उनकी साड़ी खींचा गया गवाह के रूप में जानकी ठाकुर एवं सोहदर ठाकुर देखे सुने हैं जिस पर चंद्राकर दंपति ने सरपंच की मनमानी एवं घटना की लिखित शिकायत किया गया।इस मामले में साक्ष्य गवाह के रूप में जानकी ठाकुर सुभद्रा उषा ठाकुर सोनी निषाद ने घटना को प्रत्यक्ष रुप से देखा गया है।
दोनों पक्षों का काउंटर केस हुआ है 4 लोगों के खिलाफ मारपीट का धारा लगा कर विवेचना में लिया गया है,
यामन देवांगन थाना प्रभारी
मैं अपने भाई के यहां से मोटर पंप के कनेक्शन से पानी की तराई कर रहा था मकान में जहां पर सरपंच पति एवं सरपंच आया और मुझे गाली दी जान से मारने की धमकी दी और मारपीट किया कार्रवाई की मांग करता हूं
केदार चंद्राकर पीड़ित पक्ष
डूमहेश्वरी चंद्राकर का कहना है मेरा पति निर्माणाधीन मकान में पानी का तराई कर रहा था इसी बीच सरपंच पति और सरपंच आया और मेरे पति को गाली गुप्तार किया और मुझे घर से भी गाली देते हुए आवाज देकर बुलाया और मेरे से भी मारपीट किया मेरा साड़ी फटा है मैं कार्रवाई की मांग करता हूं
डूमहेश्वरी चंद्राकर पीड़ित पक्ष
आप खबर छाप एंगे तो ठीक नहीं होगा
आरोपी पक्ष सरपंच पति की दबंगई सरपंच ज्योति देवांगन से संपर्क करने पर उनका मोबाइल नंबर को सरपंच पति लोमेश देवांगन ने उठाया और उन्होंने बताया मैं अभी बाहर हूं पर मीडिया ने जब इसकी जानकारी मांगा तो उनका जवाब आया आप खबर छाप एंगे तो ठीक नहीं होगा