प्रदेश रूचि


जैन श्री संघ बालोद के पुनः अध्यक्ष बने डॉ प्रदीप जैन,,,,कार्यकारणी में युवा वर्ग को मिली अहम जिम्मेदारी

 

बालोद-बालोद जैन श्री संघ का चुनाव विगत दिनों महावीर भवन में समाज के ज्येष्ठ श्रेष्ठ सदस्यो की उपस्थिति में चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश टाटिया एवं सुभाष ढ़ेलडिया के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ जिसमें समाज के सभी सदस्यों की सर्वसम्मति पर डॉ प्रदीप जैन को पुनः अध्यक्ष मनोनीत किया गया ज्ञात हो कि 2014 के बाद से लगातार पांचवी बार डॉ प्रदीप जैन को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया है समाज मे उनके द्वारा सामाजिक कार्यो तथा समाज मे एकता स्थापित करने एवं समाज के सभी सदस्यों के सहयोग से जैन श्री संघ बालोद का उनके उल्लेखनीय कार्यो के कारण भारत वर्ष में एक अलग पहचान भी बनी है अध्यक्ष बनने के बाद डॉ प्रदीप जैन ने अपने उद्बोधन में समाज के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सांस्कृतिक धार्मिक एवं सेवाकार्यो के लिए बालोद का नाम पूरे देश मे जाना पहचाना जाता है पूर्व के अध्यक्षो ने जो कार्य किये हैं उसका लाभ हमे अब मिल रहा है आने वाली पीढ़ी को भी जैन समाज के उद्देश्यों को पूरा करने में लगानी चाहिए जैन समुदाय पूरे विश्व मे त्याग तपस्या दानशीलता और सेवाभवना के लिए जाना जाता है ।

कार्यकारिणी में मिला युवाओ को स्थान

उनकी कार्यकारिणी में भी युवा वर्ग को समाज मे आगे लाने के उद्देश्य से उन्हें अहम जिम्मेदारी भी दी गयी कार्यकारिणी में मोहन नाहटा को पुनः सचिव की जिम्मेदारी दी गयी संरक्षक हेतु खेतमल श्रीश्रीमाल उपाध्यक्ष मनोहर नाहटा मुकेश श्रीश्रीमाल ताराचंद सांखला दानमनल लोढा कोषाध्यक्ष सुभाष ढ़ेलडिया सलाहकार भिखमचन्द सांखला शंकरलाल श्रीश्रीमाल रमेश बाफना हरीश सांखला कार्यकारिणी सदस्य कंवरलाल रतनबोहरा नेमीचंद ढ़ेलडिया ओमप्रकाश टाटिया सुभाष नाहटा देवीचंद गोलछा को बनाया गया प्रचार प्रसार समिति विनोद श्रीश्रीमाल सुनील रतनबोहरा वैयावच्छ समिति पुखराज ललवानी धीरेंद्र बाघमार प्रमोद गोलछा शिक्षा समिति मनीष कोठारी प्रकाश भंसाली स्वास्थ्य समिति महेंद्र नाहर आकाश गोलछा आय व्यय लेखा समिति राजेश टाटिया रमेश नाहटा लक्की लोढा तथा भवन प्रभारी भिखमचन्द चौरड़िया लक्की लोढा राजेन्द्र ललवानी को बनाया गया।

 

ये खबरे भी पढ़ें

विप्र समाज ने भगवान परशुराम के मंदिर और मूर्ति का किए प्राण प्रतिष्ठा..भंडारे का भी हुआ आयोजन…विधायक संगीता सिन्हा भी इस आयोजन में हुए शामिल।

ईद उल फितर पर विधायक संगीता सिन्हा पहुंचे ईदगाह मैदान…नमाज अदा के बाद मुस्लिम समाज के लोगो से मुलाकात कर दी बधाई.. बच्चो के साथ बांटी खुशियां

वन विभाग की कार्रवाई: अवैध रूप से संचालित दो आरा मशीन हुए सील..

 

प्रदेशरुचि लगातार – एनएच 930 निर्माण लगातार लापरवाही..कलेक्टर के फटकार पर भी नही सुधरे हालात..इधर सांसद मंडावी ने जांच की मांग पर लिखे पत्र

 

आज सर्वसिद्ध मुहूर्त ..किसी भी कार्य को बिना मुहूर्त कर सकते है प्रारंभ.. अक्ति में पितरों को जल तर्पण से लेकर विवाह का सबसे अच्छा मुहूर्त क्यों माना जाता है…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!