बालोद-रमजान के मुबारक महीने के बाद शुक्रवार को आखिरी रोजे के बाद ईद का चांद देखकर मुस्लिम भाइयों ने रमजान को अलविदा कहा। शनिवार को शहर सहित आस पास के ग्रामीणों के मुस्लिम भाइयो ने बड़ी धूमधाम से ईद मनाई। मुस्लिमों के चेहरों पर ईद की खुशियां पहले से झलक रही थी। इस मौके पर मुस्लिम भाइयो ने मुस्लिमो के धंर जाकर ईद की मुबारकबाद दी गई। ईद के मुबारक मौके पर मरारपारा स्थित जामा मस्जिद को रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया था। इस मौके पर मेहमानों का खीर-खुरमा से मुंह मीठा कराया गया।इस मौके पर विधायक संगीता सिन्हा ईदगाह मैदान में पहुचकर मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारकबाद दी गई।
जिले राज्य और देश की अमन चैन की दुआ मांगी
सुबह से ही मुस्लिम भाइयो ने नया बस स्टैंड स्थित ईदगाह में एकत्रित होकर ईद की विशेष नमाज अदा करने के बाद अल्लाह से जिले, राज्य व देश की खुशहाली के साथ-साथ अमन चैन की दुआ मांगी।इस मौके पर विधायक संगीता सिन्हा ईदगाह मैदान में पहुचकर मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारकबाद दी गई।इस दौरान विधायक संगीता सिन्हा के साथ छोटे छोटे बच्चों और समाज के लोगो ने सेल्फी और फोटो लेते नजर आए । इसके बाद मुस्लिम भाइयो ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। शहर में दिनभर ईद की बधाइयां और दावतों का दौर चलता रहा।
दोगुनी हो गई खुशी
ईद में खुशी बांटने का दूसरा नाम है ईदी। ईद का चांद नजर आते ही छोटे बच्चे ईदी मिलने की उम्मीद से खुश हो गए। वहीं सिर्फ छोटे बच्चों को ही नहीं बड़े उम्र के लोगों को भी उनसे बड़ी उम्र के लोगों ईदी की मुबारकबाद दी गई।ईद के दिन को लेकर बच्चों मेें काफी उत्साह देखा गया। ईद की नमाज खत्म होते ही बच्चे अपने साथियों और दोस्तों के साथ त्योहार की खुशियां बांटते नजर आये।
दिन भर चला दावतों का दौर
ईद की नमाज के बाद शहर भर में दावतों का दौर चलता रहा। शहर की मुस्लिम बस्ती में लोगों का लगातार आना जाना रहा। इस खास दिन लोगों ने सेवई के साथ ही पकवानों का भी लुत्फ लिया।