परशुराम के जन्मोत्सव पर किया गया भंडारे का आयोजन
इस अवसर पर परशुराम के जन्मोत्सव पर भंडारे का आयोजन किया गया।जिला अध्यक्ष ने बताया कि भगवान परशुराम चिरंजीवी है वह हमेशा अमर रहेंगे, भगवान परशुराम केवल विप्र समाज के ही भगवान नहीं है वह तो सर्व समाज के भगवान हैं और जिस भी व्यक्ति ने भगवान परशुराम की सच्चे मन से पूजा अर्चना की है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। भगवान परशुराम एक उदारवादी और पितृ भक्त व मातृ भक्त एक तपस्वी थे,जिन्होंने विश्व कल्याण के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया विप्र समाज को भगवान परशुराम के जीवन से शिक्षा लेते हुए आगे बढ़ना चाहिए और अपनी आने वाली पीढ़ियों को भी भगवान परशुराम के पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
अक्षय तृतीया के पूर्व संध्या में बालोद विप्र ब्राह्मण समाज द्वारा निकाली गई कलश यात्रा
अक्षय तृतीया के पूर्व संध्या में बालोद विप्र ब्राह्मण समाज द्वारा ऐतिहासिक कपिलेश्वर मंदिर से कलश यात्रा तथा नवनिर्मित परशुराम मंदिर में स्थापित होने वाले भगवान परशुराम के मूर्ति की शोभायात्रा निकाली गई जो कि बालोद के कपिलेश्वर मंदिर से होकर बाजार चौक सदर रोड होते हुए शीतला मंदिर में समाप्त हुई इस अवसर की जानकारी देते हुए संजय शर्मा एवं सुबोध द्विवेदी ने बताया कि समाज के सदस्यों के सहयोग से शीतला साईं धाम परिषर गंगा सागर तालाब के निकट भगवान परशुराम जी का भी मंदिर का निर्माण किया गया है जिसमे अक्षय तृतीया के एवं भगवान परशुराम जयंती के पावन अवसर पर विधि विधान पूर्वक मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा किया गया जिसमे नगर के गणमान्य नागरिक सामाजिक सदस्य उपस्थित रहें।
ये रहे मौजूद
इस दौरान ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष अटल दुबे, सुबोध दिवेदी, विनोद बटी शर्मा, दीप्ति शर्मा, संजय शर्मा, विवेक पांडे बल्लू महराज, संजय दुबे, गुड्डू महराज, गोरेलाल शर्मा, धीरज उपाध्य, अरुण उपाध्याय,ब्रजेश पांडेय,विकास शर्मा, संतोष शर्मा,बिट्टू दुबे (शहर युवा ब्राह्मण समाज अध्यक्ष) लोकेश पाठक, देवेंद्र मिश्रा, सुभम दुबे आदित्य दुबे (ब्लॉक अध्यक्ष युवा ब्राह्मण समाज) बंटी मिश्रा, चित्रेखा पाठक, रीता पाठक, अनिता पाठक, करिश्मा पाठक,शीतल पाठक, संस्कृति तिवारी, सोभा दिवेदी, रूबी मिश्रा, स्तय भामा मिश्रा, सहित बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज की महिलाए पुरुष, बच्चे उपस्थित रहे ।