प्रदेश रूचि

बस्तर दौरे पर गृहमंत्री का बड़ा ऐलान..बोले ‘बस्तर पंडुम’ उत्सव को अगले वर्ष मोदी सरकार 12 श्रेणियों में मनाएगी, और देशभर के आदिवासी कलाकार होंगे शामिल…मोदी सरकार मार्च 2026 तक पूरे देश को नक्सलवाद से मुक्त कराने के प्रति कटिबद्धअष्टमी पर माता देवालयों में हुआ हवन पूजा..गंगा मइया मंदिर में एक साथ 13 सौ से अधिक कन्याओं नें किया कन्याभोजअंबेडकर जयंती पर 6 से 14 अप्रैल तक भाजपा चलायेगी ये विशेष अभियानसड़क निर्माण के समय गुणवत्ता पर उठा था सवाल..विभाग ने नही दिया ध्यान…आज सड़क पर पड़ रही दरारेंथाईलैंड पहुंचे पीएम मोदी को गर्मजोशी से हुआ स्वागत..तो पीएम मोदी ने थाई भाषा स्वादी खाप कहते हुए बोले


कलर बम प्रतियोगिता में शहर के 80 प्रतिभावान बच्चो ने दिखाए अपने जौहर….बच्चो की प्रतिभा देख अतिथियो ने कहा

 

बालोद नगर पालिका अध्यक्ष एवं बालोद ज़िला समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब विकास चोपड़ा एवं कैमलिन के संयुक्त तत्वावधान में नगर पालिका परिसर स्थित C-Mart में दिनांक 8 अप्रैल 2023 एवं 9 अप्रैल 2023 को पेंटिंग प्रतियोगिता “कलर अटैक” का आयोजन किया गया. तीन आयु वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में शहर के 80 बच्चों ने भाग लिया जिसमें अंडर 10 वर्ष में प्रथम स्थान मुकुंद पनपालिया, द्वितीय निशा टावरी, तृतीय धनंजय रहे, 11-16 वर्ष की श्रेणी में प्रथम – पूर्वी यादव, द्वितीय-चारु वशवकर्मा, तृतीय-दीक्षा पटेल रही इसी प्रकार ओपन श्रेणी में प्रथम मितनशी जैन, द्वितीय-चिरंजीवी सोनी, तृतीय-रश्मि साहू रही। प्रतियोगिता के निर्णायक पावस पटेल और राधा शर्मा थी।


पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथि के रूप में पधारी जिला पंचायत CEO डॉ रेणुका श्रीवास्तव, पार्षदगण धनेश्वरी ठाकुर, ज्योति शर्मा, सरोजनी साहू ने जमकर बच्चों की कला की तारीफ़ की। श्रीवास्तव मैडम ने कहा की शहर में बहुत से बच्चों है पर सबमें आप सबने ही आगे आ कर इसमें हिस्सा लेने का साहस किया इसलिए आप सब विजेता है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में C-MART बालोद की संचालक हिमांशी दिल्लिवर एवं ज्योति शक्ति स्वसहयता समूह, लाइव्लीहुड कॉलेज की सहायक परियोजना अधिकारी यामिनी ठाकुर, महात्मा गांधी नैशनल फ़ेलो मेन्षा पूरी गोस्वामी, राजीव युवा मितान के अध्यक्ष अंचल प्रकाश साहू और सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन जयकांत पटेल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!