कांकेर – कांकेर जिले के एक प्राथमिक स्कूल में मध्यान्ह भोजन वितरण के दौरान छात्रा गर्म दाल से भरे बर्तन में गिरने से गंभीर रूप से झुलसने का मामला सामने आया वही मामला सामने आने के बाद मामले को लेकर जांच टीम गठित कर दी गई है।
आपको बतादे पूरा सोमवार का है प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को बांसला प्राथमिक शाला में बच्चों को मध्यान्ह भोजन वितरित किया जा रहा था वही इस दौरान स्कूली बच्चों को लाईन लगाकर भोजन वितरण किया जा रहा था। लेकिन इसी दौरान बच्चो की आपसी धक्का-मुक्की हुई और कक्षा पहली की छात्रा तेजेश्वरी टांडिया गर्म दाल के बर्तन में गिर गई। घटना के बाद तत्काल बच्ची को भानुप्रतापपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को जिला अस्पताल कांकेर रेफर कर दिया गया जहाँ पर बच्ची का उपचार जारी है। डाक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची 30 प्रतिशत से अधिक झुलस गई है।
भोजन परोसने में हुई लापरवाही
आपको बता दे कि मध्यान भोजन वितरण के दौरान स्कूली बच्चों को जमीन पर बैठाकर भोजन परोसना होता है। लेकिन इस घटना के बाद जो जानकारी सामने आई उसके अनुसार भोजन वितरण में घोर लापरवाही की गई है। वही मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने भी जांच टीम गठित कर दी है पूरे मामले में भानुप्रतापपुर एसडीएम प्रतीक जैन ने बताया है कि जिस प्रकार से घटना हुई है मामले में लापरवाही प्रतीत हो रही है। मामले के जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। मामले की जांच में आये तथ्यों के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।