बालोद – बालोद जिले के भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुवे का आज अचानक निधन हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार चिखलाकसा निवासी व सांसद प्रतिनिधि एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष विक्रम धुवे 45 वर्ष ने अपने धंर के एक कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली हैं।आज सुबह परिजनों ने साढ़े 11 बजे खिड़की से फांसी की फंदे पर लटकते देखा गया जिसके बाद अन्य लोगो को इसकी जानकारी दिया गया जिसके बाद खिड़की को तोड़कर कमरे में प्रवेश किया।मामले की सूचना मिलते ही धटना स्थल में राजहरा के टीआई उपस्थित है।
स्थानीय व भाजपा से जुड़े लोगो कई लोगो से चर्चा पर बताए कि विक्रम ध्रुवे जो कि पार्टी के एक सक्रिय नेता के साथ साथ एक जिंदादिल व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे वही बीती शाम ध्रुवे जामड़ी पाटेश्वर धाम पुण्यतिथि सभा में शामिल हुए थे तथा आज दल्ली राजहरा में होने वाले शोभा यात्रा में अतिथि भी थे लेकिन रात भर में ऐसी क्या घटना हुई कि फांसी लगाने जैसे निर्णय लेना पड़ा इस बात को लेकर समूचे क्षेत्र में चर्चा का विषय है तो वही एक जनप्रतिनिधि द्वारा उठाए गए इस कदम को लेकर पुलिस प्रशासन भी मामले की सूक्ष्मता से जांच कर रही है