बालोद – बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लाक अंतर्गत बोरवाय गांव के एक किसान चुन्नी साहू ने किसान न्याय योजना के लाभ से वंचित होने तथा अभी तक एक भी क़िस्त नही पहुंचने के मामले को लेकर मंगलवार को बालोद जनदर्शन में आवेदन लगाकर 26 जनवरी को बालोद कलेक्ट्रेट में अपने परिवार सहित धरना प्रदर्शन करने का अल्टीमेटम दिया था जिसके बाद किसान के इस पीड़ा पर प्रदेशरूचि ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी खबर प्रकाशित होने के तत्काल बाद प्रशासन भी हरकत में आये और किसान के खाते में 2021-22 के धान खरीदी के रुका न्याय योजना की राशि आज अंतरित हो गई वही मामले पर किसान ने प्रदेशरूचि का आभार व्यक्त किया साथ ही इस मामले में गुंडरदेही ब्लाक के भाजपा नेता पुष्पेंद्र चंद्राकर व बालोद जिले के कलेक्टर को भी धन्यवाद ज्ञापित किया।
आपको बतादे किसान पिछले करीब एक साल से अपने किसान न्याय योजना की राशि के लिए लगातार भटक रहे थे वही मामले पर किसान ने सीएम भेंट मुलाकात व कलेक्टर जनदर्शन में भी आवेदन लगाया था जिसके बाद बालोद कलेक्टर ने भी किसान के इस मामले की गंभीरता को समझते हुए 17/10/2022 को कृषि विभाग के संचालक को भी पत्र लिखा था। लेकिन मामला कल तक लंबित था जिसके बाद किसान के आवेदन को देख कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने फिर से मामले पर उच्चाधिकारियों से बात कर तत्काल मामले पर किसान के खाते में पैसा डालने को कहा गया जिसके बाद बुधवार को किसान के खाते में 17हजार 5 सौ 68 रुपए के तीन क़िस्त कुल 52 हजार 706 रुपये अंतरित हो गए ।
जिला पंचायत बैठक में भी गुंजा था मामला
आपको बतादे पूरे मामले को लेकर किसान जहां विभागों के चक्कर काटने को मजबूर था तो वही किसान की इस समस्या को लेकर भाजपा नेता पुष्पेंद्र चंद्राकर ने जिला पंचायत के सामान्य सभा बैठक मे मामले को उठाया था । जिसके बाद भी मामला ठंडे बस्ते पड़ा रहा।
खबर के बाद राजनीति भी हो रही थी तेज
आपको बतादे बोरवाय के किसान चुन्नीलाल का मामला जहां बीते कई माह से ठंडे बस्ते पड़ा रहा लेकिन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर अपने अधिकार के लिए धरने पर बैठने की खबर प्रदेशरूचि में प्रकाशित किये जाने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप के साथ साथ राजनीतिक गतिविधि भी तेज हो चली थी और किसान से मुलाकात करने बालोद जिले के भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सभापति अभिषेक शुक्ला भी पहुंचे थे और मामले पर क्षेत्रीय विधायक और कांग्रेस सरकार पर आरोप जड़ते हुए किसान के साथ पूरे आन्दोलन में साथ रहने का आश्वासन देते नजर आए थे।
किसान ने कलेक्टर व भाजपा नेता का जताया आभार
आपको बतादे आने वाले दिनों में किसान अपने बेटा औऱ बेटी का विवाह की तैयारी में जुट चुका था लेकिन किसान न्याय योजना की तीनों क़िस्त की राशि नही मिलने से शादी की तैयारी में दिक्कत आ रही थी। लेकिन मामले पर बुधवार को तीनों क़िस्त एक साथ आ जाने के बाद किसान ने बालोद कलेक्टर और भाजपा नेता का भी आभार व्यक्त किया।