प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


*प्रदेशरूचि की खबर का फिर एक बार हुआ बड़ा असर..किसान के खाते में एक साथ पहुंची न्याय योजना की तीनों क़िस्त…किसान ने जताया आभार*

 

बालोद – बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लाक अंतर्गत बोरवाय गांव के एक किसान चुन्नी साहू ने किसान न्याय योजना के लाभ से वंचित होने तथा अभी तक एक भी क़िस्त नही पहुंचने के मामले को लेकर मंगलवार को बालोद जनदर्शन में आवेदन लगाकर 26 जनवरी को बालोद कलेक्ट्रेट में अपने परिवार सहित धरना प्रदर्शन करने का अल्टीमेटम दिया था जिसके बाद किसान के इस पीड़ा पर प्रदेशरूचि ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी खबर प्रकाशित होने के तत्काल बाद प्रशासन भी हरकत में आये और किसान के खाते में 2021-22 के धान खरीदी के रुका न्याय योजना की राशि आज अंतरित हो गई वही मामले पर किसान ने प्रदेशरूचि का आभार व्यक्त किया साथ ही इस मामले में गुंडरदेही ब्लाक के भाजपा नेता पुष्पेंद्र चंद्राकर व बालोद जिले के कलेक्टर को भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

आपको बतादे किसान पिछले करीब एक साल से अपने किसान न्याय योजना की राशि के लिए लगातार भटक रहे थे वही मामले पर किसान ने सीएम भेंट मुलाकात व कलेक्टर जनदर्शन में भी आवेदन लगाया था जिसके बाद बालोद कलेक्टर ने भी किसान के इस मामले की गंभीरता को समझते हुए 17/10/2022 को कृषि विभाग के संचालक को भी पत्र लिखा था। लेकिन मामला कल तक लंबित था जिसके बाद किसान के आवेदन को देख कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने फिर से मामले पर उच्चाधिकारियों से बात कर तत्काल मामले पर किसान के खाते में पैसा डालने को कहा गया जिसके बाद बुधवार को किसान के खाते में 17हजार 5 सौ 68 रुपए के तीन क़िस्त कुल 52 हजार 706 रुपये अंतरित हो गए ।


जिला पंचायत बैठक में भी गुंजा था मामला

आपको बतादे पूरे मामले को लेकर किसान जहां विभागों के चक्कर काटने को मजबूर था तो वही किसान की इस समस्या को लेकर भाजपा नेता पुष्पेंद्र चंद्राकर ने जिला पंचायत के सामान्य सभा बैठक मे मामले को उठाया था । जिसके बाद भी मामला ठंडे बस्ते पड़ा रहा।

खबर के बाद राजनीति भी हो रही थी तेज

आपको बतादे बोरवाय के किसान चुन्नीलाल का मामला जहां बीते कई माह से ठंडे बस्ते पड़ा रहा लेकिन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर अपने अधिकार के लिए धरने पर बैठने की खबर प्रदेशरूचि में प्रकाशित किये जाने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप के साथ साथ राजनीतिक गतिविधि भी तेज हो चली थी और किसान से मुलाकात करने बालोद जिले के भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सभापति अभिषेक शुक्ला भी पहुंचे थे और मामले पर क्षेत्रीय विधायक और कांग्रेस सरकार पर आरोप जड़ते हुए किसान के साथ पूरे आन्दोलन में साथ रहने का आश्वासन देते नजर आए थे।

*बड़ी खबर:- बीते एक साल से न्याय योजना का एक भी क़िस्त नही मिलने से बेटा बेटी की शादी में संकट के आसार,कलेक्टर जनदर्शन से लेकर सीएम भेंटमुलाकात तक लगा चुके गुहार,अब 26 जनवरी से बालोद कलेक्ट्रेट में परिवार सहित देंगे धरना…पढ़े पूरी खबर*

किसान ने कलेक्टर व भाजपा नेता का जताया आभार

आपको बतादे आने वाले दिनों में किसान अपने बेटा औऱ बेटी का विवाह की तैयारी में जुट चुका था लेकिन किसान न्याय योजना की तीनों क़िस्त की राशि नही मिलने से शादी की तैयारी में दिक्कत आ रही थी। लेकिन मामले पर बुधवार को तीनों क़िस्त एक साथ आ जाने के बाद किसान ने बालोद कलेक्टर और भाजपा नेता का भी आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!