प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


*कांग्रेस अल्पसंख्यक के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन का बयान भाजपा के पास न चेहरा है न मुद्दा…2023 विस चुनाव में कांग्रेस की सीटे 80 के पार होगी*

बालोद,/ कांग्रेस अल्पसंख्यक के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन पहली बार बालोद पहुंचे, एक दिवसीय दौरे पर बालोद पहुंचे अमीन मेमन का जिले के कांग्रेसियों ने जोरदार स्वागत किया वहीं आने वाले चुनाव के लिए अमीन मेमन ने सभी लोगों को चुनावी टिप दिए और किस तरह से राज्य सरकार की योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाना है उसके बारे में कार्यकर्ताओं को कहा। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से अमीन मेमन ने कहा कि भाजपा कहीं नजर नहीं आ रही है भाजपा चेहरा और मुद्दा विहीन हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हमारा एक ही नारा है जिसे हर जिले में लेकर चल रहे हैं अबकी बार 80 पार, और इसकी सफलता हमे मिलेगा ऐसा उम्मीद है। उन्होंने कहा कि देश मे जहां जहां भाजपा के सरकार है वहां भाजपा द्वारा अल्पसंख्यक के आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है, उन्हें डराया जा रहा है, उन पर अत्याचार किया जा रहा है।

जबकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद यहां के अल्पसंख्यक के लोग सम्मान से जीवन जी रहे हैं और कहीं कोई तकलीफ नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अब स्थानीय तौर पर जिलाध्यक्ष से लेकर ब्लॉक में अध्यक्ष बनाना अल्पसंख्यक के लोगों को मजबूत करना यह उनका उद्देश्य है और इसी उद्देश्य से वो लगातार हर जिले का दौरा कर रहे हैं अभी तक वह 22 जिलों का दौरा कर चुके हैं और बालोद उनका 23 वां जिला हैं जहां वे दौर किये। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के बाद शहर में बाइक रैली निकाली जहां शहर के प्रमुख चौक चौराहों को भ्रमण करते हुए सर्किट हाउस पहुंचे।

प्रदेश अध्यक्ष अमिन मेमन ने कहा कि 2023 विधानसभा चुनाव को देखते हुए ब्लॉक स्तर और बूथ स्तर पर अल्पसंख्यक का उपस्थिति दर्ज कराना लक्ष्य है। कार्यक्रम में विकास चोपड़ा,कृष्णा दुबे, पीयूष सोनी, रतिराम कोसमा,अनिल यादव, सुभाष यादव, अनिल चेनानी, मोनू ठाकुर, नन्दू साहू, अमृत खत्री, भूपेन्द्र दिल्लीवार, रवि जयसवाल, अप्पू महेन्द्रन, शेख मतीन, रविश चंद्राकर, पुरुषोत्तम जैन, नरूला खान, दाऊद खान, विनोद टावरी, साजन पटेल, बंटी शर्मा, प्रशांत बोकडे विक्की पांडेय, आबिद खान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

One thought on “*कांग्रेस अल्पसंख्यक के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन का बयान भाजपा के पास न चेहरा है न मुद्दा…2023 विस चुनाव में कांग्रेस की सीटे 80 के पार होगी*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!