बालोद – छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार आज पूरे प्रदेश के अलग अलग मंचीय कार्यक्रमो में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किये जा रहे धान खरीदी और किसानों को न्याय योजना के तहत दिए जाने वाले राशियों को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही है लेकिन इसी न्याय योजना की राशि को लेकर बालोद जिले का एक किसान शासन प्रशासन को लगातार गुहार लगा रहा है अपने साथ हुए अन्याय और न्याय की मांग को लेकर कलेक्टर जनदर्शन से लेकर मुख्यमंत्री जनदर्शन तक गुहार लगा चुके है और अब किसान के पास आने वाले दिनों में अपने बेटा और बेटी की शादी के लिए भी आने वाले दिक्कतों को देखते हुए किसान अपने परिवार के साथ गणतंत्र दिवस के दिन कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठने की तैयारी करते हुए स्थानीय प्रशासन को जनदर्शन में लिखित जानकारी दे दी है किसान के इस पत्र के बाद प्रशासनिक महकमे भी हड़कंप की स्थिति निर्मित होने की बात सामने आ रही है
पूरे मामले में बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखंड अंतर्गत बोरवाय गांव के एक किसान चुन्नी साहू ने बताया कि पिछले वर्ष 2021- 2022 के धान विक्रय का राशि तो मिला है लेकिन राज्यसरकार द्वारा दी जाने वाली राजीव गांधी न्याय योजना राशि एक वर्ष से तीनो किस्त अभी तक अप्राप्त है जबकि मामले की जानकारी शासन प्रशासन को भी अवगत कराने की बात किसान द्वारा कही जा रही है किसान चुन्नीलाल ने बताया कि उनके द्वारा सबसे पहले कलेक्टर जनदर्शन फिर मुख्यमंत्री के भेट मुलाकात में आवेदन लगा चुका है । पूरे मामले पर बालोद जिला पंचायत के सामान्य सभा भी सवाल लगाया गया तथा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग के नोडल अधिकारी कार्यालय में आवेदन लगा चुका है । बावजूद इसके शासन प्रशासन से किसी भी प्रकार का कोई भी सहयोग नही मिल रहा बल्कि सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। पूरे मामले को एक वर्ष बीत गया पर राजीव गांधी न्याय योजना राशि नहीं मिला है।
न्याय योजना की आस में बच्चो की शादी पर संकट का साया
किसान ने अपनी समस्याओं पर कहा कि मैं एक किसान हुँ किसानी से ही मेरा परिवार चलता है, और मेरा बेटी एवं बेटे का रिस्ता तय होकर सगाई सम्पन्न हो चुका है और आगामी माह फरवरी या मार्च में शादी होना तय है अतः भविष्य में राशि नहीं मिलने पर कही मेरे बेटी एवं बेटे का रिस्ता टुट ना जाय । इसलिये मै प्रशासन से मांग करता हूं कि मेरा राजीव गांधी न्याय योजना की राशि को देकर किसान के साथ न्याय करें नही तो ये योजना किसान परिवार के साथ अन्याय हो जायेगा
वही किसान ने कहा कि अब वे न्याय योजना की राशि के लिए गुहार लगाकर थक चुका है इसलिये वह 26 जनवरी को अपने परिवार के 4 सदस्यों के साथ जिला कलेक्टर परिसर मे धरने में बैठने की चेतावनी देते हुए इस पूरे मामले की जवाबदारी प्रशासन कि होने की बात कहते दिखे।
One thought on “*बड़ी खबर:- बीते एक साल से न्याय योजना का एक भी क़िस्त नही मिलने से बेटा बेटी की शादी में संकट के आसार,कलेक्टर जनदर्शन से लेकर सीएम भेंटमुलाकात तक लगा चुके गुहार,अब 26 जनवरी से बालोद कलेक्ट्रेट में परिवार सहित देंगे धरना…पढ़े पूरी खबर*”