बालोद-तांदुला जलाशय एवं गोंदली जलाशय के मछुवा समितियों को हेक्टेयर के हिसाब से लिज पर दिये जाने की मांग को लेकर सयुक्त मछुवा संध के सदस्यों ने सोमवार को बरसते पानी मे नया बस स्टैंड स्थित टैक्सी स्टैंड में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री व कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा।धरना प्रदर्शन में जिले के आठ मछुवा समिति के सदस्य शामिल रहे। मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री के नाम सौपे गए ज्ञापन में बताया गया कि तांदुल जलाशय एवं गोंदली जलाशय क्षेत्र के हम समस्त मछुवा समितियों के प्रभावित मछुवा किसान है । हमारी लगानी जमीन एवं मकान जलाशय में डूब चुका है। इस कारण आस-पास रह करके डूबान क्षेत्र में मछली पकड़कर अपने एवं परिवार का जीवन यापन कर रहे हैं। जबकी मछुवा निति के हिसाब से पहली प्राथमिकता स्थानिय मछुवा समिति को है किन्तु इसका लाभ स्थानिय मछुवा समिति को न मिलकर अन्य बाहर के ढेकेदारों को मिल रहा है जो कि अनुचित है ।वर्ष 2002 के गरीबी रेखा के सर्वे सूची को निरस्त कर वर्तमान सर्वे सूचि के अनुसार सभी मछुवा समिति के सभी सदस्य को सविंग फण्ड रिलिप (बेरोजगारी भत्ता) का लाभ मिलना चाहिए ।तांदुला जलाशय व गोंदली जलाशय के सयुक्त मछुवा संध जिला बालोद ने तांदुला जलाशय एवं गोंदली जलाशय को स्थानिय मछुवा समितियों को हैक्टेयर के हिसाब से लिज पर दिया जावे और सेविंग फंड रिलिप राशि प्रत्येक सदस्य को देने की मांग शासन प्रशासन से किया हैं।
धरना प्रदर्शन में जय पंडवान मछुवा सहकारी समिति बोरिद के अध्यक्ष खेरबाहरा,सचिव- गन्नूराम निषाद,मत्सय उद्योग सहकारी समिति, बालोद के अध्यक्ष श्यामलाल सचिव बसंत।शिव मधुवा सहकारी समिति, भैसबोड़ के सचिव घनश्याम।जय मां दुर्गा मछुवा सहकारी समिति, सहगांव के अध्यक्ष सेवकराम,सचिव यामुना प्रसाद। जय रानी मा मछुवा सहकारी समिति सिवनि के अध्यक्ष धनीराम,सचिव सेवकराम । आदिवासी मछुवा सहकारी समिति, खल्लारी केअध्यक्ष भीखम राम पिदा सचिव- लेखराम,जय गंगा मैय्या सहकारी समिति, कोरगुड़ा के अध्यक्ष जोहर, सचिव संतोष।मधुवा सहकारी समिति, बहीयाकुंआ के अध्यक्ष केशराम सहित बड़ी सख्या में सदस्य शामिल रहे।