प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


*22वें राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में रायपुर जोन का रहा दबदबा…रायपुर संभाग सभी वर्गों के खेलो में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ बना ओवरआल चैम्पियन*

 

बालोद जिला मुख्यालय बालोद के सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान बालोद में आज 22वें राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। समापन समारोह के दौरान खेलों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान में आने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह का वितरण भी किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास सिंह बघेल ने बताया कि जिले में आयोजित 22वें राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में फुटबाल बालक एवं बालिका 14 वर्ष, थाई बाक्सिंग बालक एवं बालिका 17 व 19 वर्ष, म्युथाई बालक व बालिका 19 वर्ष, रस्साकसी बालक व बालिका 17 एवं 19 वर्ष खेलों का आयोजन किया गया था।


उन्होंने बताया कि फुटबाल 14 वर्ष बालक में रायपुर प्रथम, बस्तर द्वितीय, सरगुजा तृतीय रहा। इसी प्रकार फुटबाल 14 वर्ष बालिका में दुर्ग प्रथम, रायपुर द्वितीय एवं बस्तर तृतीय रहा। रस्साकसी 17 वर्ष बालक में सरगुजा प्रथम, बिलासपुर द्वितीय व रायपुर तृतीय रहा। रस्साकसी खेल के 17 वर्ष बालिका में बिलासपुर प्रथम, बस्तर द्वितीय व रायपुर तृतीय स्थान पर रहा। इसी प्रकार रस्साकसी 19 वर्ष बालक में रायपुर प्रथम, सरगुजा द्वितीय व बिलासपुर तृतीय रहा। रस्साकसी 19 वर्ष बालिका में सरगुजा प्रथम, बिलासपुर द्वितीय व दुर्ग तृतीय स्थान पर रहा। थाई बाक्सिंग 17 वर्ष बालक में रायपुर प्रथम, दुर्ग द्वितीय व बिलासपुर तृतीय रहा जबकि थाई बाक्सिंग 17 वर्ष बालिक में रायपुर प्रथम, दुर्ग द्वितीय व बस्तर तृतीय स्थान पर रहा। थाई बाक्सिंग 19 वर्ष बालक में रायपुर प्रथम, बिलासपुर द्वितीय व दुर्ग तृतीय स्थान पर रहा। इसी प्रकार थाई बाक्सिंग 19 वर्ष बालिका में दुर्ग प्रथम, रायपुर द्वितीय व बस्तर तृतीय स्थान पर रहा। म्यूथाई 19 वर्ष बालक में दुर्ग प्रथम, रायपुर द्वितीय व बिलासपुर तृतीय स्थान पर रहा। म्यूथाई 19 वर्ष बालिका में दुर्ग प्रथम, बस्तर द्वितीय व रायपुर तृतीय स्थान पर रहा।
उन्होंने बताया कि 22वें राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में 05 संभाग के खिलाड़ी शामिल हुए। सभी वर्गों के खेलो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ओवरआल चैम्पियनशिप में रायपुर संभाग प्रथम स्थान पर रहा।


जिला शिक्षा अधिकारी  बघेल ने बताया कि 22वें राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार समारोह आज राष्ट्रीय शोक घोषित होने के कारण कार्यक्रम सादगी पूर्ण सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में  अनिल मिश्रा सहायक संचालक क्रीड़ा,  अनुराग त्रिवेदी जिला मिशन समन्वयक बालोद,  किशोर मेहरा सहा. जिला क्रीडा अधिकारी बालोद,  स्वपन कुमार जेना जिला खेल समन्वयक बालोद,  सुरेश शांडिल्य जिला खेल समन्वयक बालोद,  जीवन लाल साहू वरिष्ठ व्याख्याता शिक्षक,  सरजू राम साहू वरिष्ठ व्याख्याता शिक्षक,  शिपेन्द्र जांगड़े व्याख्याता शिक्षक,  ज्ञानसिंह जुरेसिया व्याख्याता शिक्षक, श्री छबीलाल जांगड़े व्याख्याता शिक्षक,  संजय मोहंती व्याख्याता शिक्षक एवं सभी संभाग से आये दल प्रबंधक, कोच मैनेजर सहित सभी जिलों के खिलाड़ी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!