बालोद-जिले के पुरूर चौकी व गुरुर पुलिस ने नेशनल हाइवे 30 के टोल प्लाजा में दो आरोपियों से 10 किलो 700 ग्राम गांजा जब्त किया गया। दो आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के रोकथाम हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग बी०एन०मीणा के निर्देश प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुरूर राजेश कुमार बागड़े के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गुरूर निरीक्षक भानुप्रताप साव व प्रभारी पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर उप निरीक्षक अरुण कुमार साहू के नेतृत्व में पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर की टीम को अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन संबंधी प्रकरण मे बड़ी सफलता हासिल की गई।पुलिस ने बताया कि शनिवार को पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं अवैध शराब परिवहन के रोकथाम हेतु संदिग्ध वाहनों की चेकिंग एवं चालानी कार्यवाही हेतु एन. एच. 30 रोड़ टोल प्लाजा के पास पहुचकर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग एवं चालानी कार्यवाही की जा रही थी इस दौरान एक कार क्रमांक SOD-22-C-5151 का चालक पुलिस चेकिंग को देखकर चारामा की ओर से धमतरी की ओर दौडाने लगा जिसका पीछा कर शांतिपुर तिराहा NH-30 सड़क पर रोका गया जिसमें दो व्यक्ति सवार थे जिसे पुछताछ के दौरान गोलमोल जवाब दे रहे थे फिर पुनः कड़ाई से पूछताछ करने पर वाहन कार क्रमांक OD-22-C-5151 के पीछे डिग्गी में मादक पदार्थ गांजा होना बताये जिसे मौके पर विधिवत् कार्यवाही कर घटना में प्रयुक्त वाहन कार कमांक OD-22-C-5151 कीमत 3 लाख एवं मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 10 किलो 700 ग्राम 01 लाख 07 हजार रुपये एवं नगदी रकम 14 हजार 200 रुपये कुल 4 लाख 21 हजार 200 रूपये को गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। पुलिस ने आरोपी सरोज कुमार मिश्रा पिता प्रशांत मिश्रा उम्र 29 वर्ष निवासी 8 जमालपुर बालेश्वर थाना शिगला जिला बालोश्वर (उड़ीसा) , विकास कुमार दास पिता जगेश्वर दास उम्र 28 वर्ष निवासी 8 पुरूषत्तमपुर बालेश्वर थाना बाल्यापाल जिला बालेश्वर (उडीसा ) को गिरफ्तार कर आरोपीयो के विरूद्ध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है।उक्त कार्यवाही में पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर प्रभारी उप निरीक्षक अरुण कुमार साहू, आरक्षक लिखन साहू, विवेक सिन्हा, गुणेश यदु, उमाशंकर जारके, संदीप यादव, किशोर साहू, जितेन्द्र सिन्हा एवं छोटू सोनकर का विशेष योगदान रहा।
- Home
- *गांजा तस्करी के खिलाफ बालोद पुलिस की कार्यवाही जारी…बालोद पुलिस ने आज फिर गांजा तस्करी करते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार*