प्रदेश रूचि


*खबर का असर:- तांदुला जलाशय में नियुक्त होंगे कर्मचारी… सुरक्षा को लेकर प्रदेशरूचि ने किया था खबर प्रकाशित*

बालोद-तीन जिलों का जीवनदायिनी तांदुला जलाशय में इन दिनों तेजी से जल भराव हो रही हैं जिसे देखने के लिए बड़ी सँख्या में पर्यटक तांदुला जलाशय में पहुचकर जलाशय के पार में बेधड़क कार व बाइक धड़ल्ले से दौड़ाने की खबर 21 जुलाई के अंक मे प्रदेश के सबसे विश्वनीय वेबपोर्टल प्रदेश रुचि में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।खबर के प्रकाशन के बाद  प्रशासन हरकत में आया और जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता तांदुला जलाशय का निरीक्षण कर सुरक्षा की दृष्टि से कर्मचारियों की डियूटी लगाई गई हैं।बता दे कि प्रदेश रुचि वेबपोर्टल द्वारा जनहीत मामले को लेकर खबर के माध्यम से समय समय पर शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया जाता हैं।

Related News

*तांदुला जलाशय में जलभराव के बाद पहुंच रही पर्यटकों की भीड़….लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते लोग डेंजर जोन में लेकर जा रहे है कार..

प्रदेश रुचि की खबर के बाद जल संसाधन विभाग विभाग द्वारा तांदुला जलाशय में कर्मचारियों की लगाई डियूटी

 

तांदुला जलाशय में जलभराव के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक पहुॅच रहें हैं, सुरक्षा के दृष्टिकोण से तांदुला जलाशय में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जल संसाधन संभाग बालोद के कार्यपालन अभियंता ने बताया की तांदुला जलाशय के बांध पार में बैरियर लगाया गया है, जिसमें ताला भी लगाया जाता है। उन्होंने बताया की विभाग के कर्मचारियों द्वारा 21 जुलाई 2022 को उक्त बैरियर को खोलकर बांध के जलद्वार के पास निरीक्षण हेतु गये थे। इसी दौरान बैरियर खुला देखकर किसी अज्ञात पर्यटक द्वारा कार से बांधपार में पहुंच गया, जिसे कर्मचारियों द्वारा तुरंत हटवाया गया। उन्होंने बताया की तांदुला जलाशय की सतत् निगरानी के लिए 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!