प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


पैदल मार्च स्थगित …डेढ़ घंटे तक प्रशासन व मंत्री के मानमनौव्वल के बाद भी आंदोलन नही हुआ खत्म..अब मंत्री खुद आएंगे गांव.. लेकिन आंदोलन को लेकर क्या कहा ग्रामीणो ने देखे ये खबर

 

बालोद-जिले के डोंडीलोहारा ब्लाक के वनांचल ग्राम रेगाड़बरी में ग्रामीणों ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर रविवार को चौथे दिन भी धरना प्रदर्शन कर मंत्री व विधायक अनिला भेड़ियाँ और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध किया हैं।हालांकि आज प्रशासन और मंत्री के प्रतिनिधि धरना स्थल पर पहुचकर उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने सहित अन्य माँगो को पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया परन्तु ग्रामीणों ने अन्य माँगो को जायज बताते हुए पूर्ण करने की मांग को लेकर रेगाड़बरी से राजधानी रायपुर के विधानसभा तक पैदल मार्च करते हुए सैकड़ो ग्रामीण निकल चुके है।ग्रामीण इस समय पैदल मार्च करते हुए 10 किमी नेतामटोला तक पहुचे ।

इस दौरान मौसम ने भी किसानों के मार्ग में खलल डालने का प्रयास किया और तेज बारिश के बाद भी ग्रामीण नही रुके लेकिन करीब 10 किमी आगे नेतामटोला में  पुलिस स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों को रोककर उनसे बातचीत के माध्यम से समस्या का समाधान करने आग्रह किया गया और ग्रामीण लगातार अपनी मांगों पर डटे रहे और विधानसभा घेराव के।लिए आगे बढ़ने की जिद्द पर अड़े रहे  जिसके बाद प्रशासन द्वारा ग्रामीणो की मांगों के संबंध में क्षेत्रीय विधायक व मंत्री अनिला भेड़िया से भी मोबाइल पर गांव के सरपंच और गांव के प्रमुखों ने चर्चा कराया गया जिसके बाद ग्रामीणों ने मंत्री के आश्वासन पर पैदल मार्च को स्थगित कर दिये लेकिन ग्रामीणो का साफ कहना है कि ग्रामीणो की मांग जब तक पूरी नही हो जाती गांव में उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा जिसके बाद ग्रामीण अपने गांवो की ओर लौट गए इस दौरान भाजपा नेता देवलाल ठाकुर,रूपेश सिन्हा बलराम गुप्ता भी मौजूद रहे

ये हैं प्रमुख मुद्दे, जिन पर किसान कर रहे हैं आंदोलन

 

ग्रामीण किसानों की प्रमुख मांग यहां जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खोलने की है। किसानों का कहना है कि 10 किलोमीटर दूर भंवरमरा के बैंक में जाना पड़ता है। धान बेचने के बाद धान का पैसा निकालने सहित अन्य कार्यों के लिए किसानों को काफी परेशानी होती है। इसके लिए किसान कई बार मांग कर चुके हैं। स्थानीय विधायक, मंत्री सहित विभागीय अफसरों का दरवाजा भी खटखटा चुके हैं। लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

जब तक उनकी मांगे पूरी नही होगी तब तक चलेगा आंदोलन

जिसके बाद अब आक्रोशित ग्रामीणों ने आंदोलन का रुख अपनाया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा। ग्रामीण किसानों की प्रमुख मांग गांव में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खुलवाने के साथ ही शराबबंदी को अमल में लाने और मोहड जलाशय का पानी गांव के किसानों को दिलाना भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!