बालोद-चंदा हाथियों का दल मंगलवार को ग्राम नारागाव स्थित सियादेवी मंदिर के जंगल में पहुंचा। हाथियों के दल ने गन्ने की फ़सल को नुकसान पहुँचाया हैं।इसकी निगरानी के लिए वन विभाग बालोद, दल्लीराजहरा, गुरूर टीम की ड्यूटी लगाई गई है। विभाग के अनुसार हाथियों का दल सियादेवी मंदिर में पहुच गया हैं।यदि अगर वापस आते है तो पर्रेगुड़ा, बरहीपारा, नारागांव, किनारगोन्दी, कांडे, बरही, नर्रा, धरमपुरा, नगझर, मंगचुआ में से किसी गांव में पहुंच सकता है।
इन सभी गांव के लिए अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को हाथियों का दल कन्नेवाड़ा परिसर अंतर्गत अंगद फार्म के नीचे वन क्षेत्र में रहा। वन विभाग के अनुसार दल में लगभग 23-24 हाथी हैं।
हाथियो के आतंक से ग्रामीणो में दहशत पर देखे ये खबर 👇👇👇
सियादेवी मंदिर में दल की दस्तक के बाद विभाग की ओर से 10 ग्राम पर्रेगुड़ा, बरहीपारा, नारागांव, किनारगोन्दी, कांडे, बरही, नर्रा, धरमपुरा, नगझर, मंगचुआ के लिए अलर्ट जारी किया गया था। गांव के लोगों को बेवजह खेत या अन्य स्थान पर न जाने की सलाह दी गई है।
11 साल बाद हुई मंडियों में जनप्रतिनिधियों की नियुक्ति.. मामले पर क्या कहते है मंत्री.अध्यक्ष बनने के बाद क्या कहा नवनियुक्त अध्यक्ष ने देखे ये खबर👇👇👇👇