बालोद-बालोद ब्लाक के ग्राम पंचायत पीपरछेडी में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत महिला कर्मचारी के साथ नशे के हालात में अभद्र व्यवहार करने वाले डोमेन्द्र साहू के खिलाफ कार्यवाही करने व गांव में अवैध रूप से शराब बेचने पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर बुधवार को सरपँच व पंचों ने एसपी जितेंद कुमार यादव को ज्ञापन सौपा। पीपरछेड़ी के सरपँच केदार भुआर्य ने बताया कि ग्राम पंचायत पीपरछेडी में 28 जून को ग्राम सभा का आयोजन किया गया था जिसमे प्रस्ताव क्रमांक, मे कार्यालय चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपरछेडी के पत्र के प्रतिलिपि के अनुसार रात्रिकालीन के दौरान कार्यरत महिला कर्मचारी के साथ 25 जून को रात्रि डेढ़ बजे ग्राम चारवाही निवासी डोमेन्द्र साहू (सौरभ) पिता पारख साहू द्वारा अस्पताल में नशे का सेवन कर कार्यरत चौकीदार को विभागीय अधिकारी बताकर गेट खुलवाया गया एवं कार्यरत महिला कर्मचारियों के बारे में जानकारी लिया गया।
डोमेंद्र साहू द्वारा महिलाओं के लिए किया अपशब्द का प्रयोग
अस्पताल परिसर में गैर ईरादतन तरीके से महिलाओं के लिए अपशब्द का प्रयोग किया गया। चौकीदार के द्वारा बाहर जाने की बात कहने पर उनसे भी अभद्र व्यवहार एवं गाली गलीच किया गया। उपरोक्त कृत्य को देखते हुए प्राथ. स्वा. केन्द्र पीपरछेडी के महिला कर्मचारी दहशत में है।
कौन है डोमेन्द्र साहू
मामले पर पीपरछेड़ी के महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने बताता की आरोपी डोमेन्द्र बालोद पुलिस विभाग में पदस्थ ए एस आई पारख साहू का पुत्र है जिसके बाद उनके खिलाफ कार्यवाही को लेकर सवाल उठने लगे थे
एसपी ने दिखाए कड़े तेवर
वही मामले पर बालोद एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मामले की जांच कार्यवाही के लिए बालोद थाना प्रभारी को निर्देशित किए वही बालोद एसपी ने कहा आरोपी चाहे पुलिस कर्मी का पुत्र हो या कोई और ऐसी गलती करने वालो को बख्शा नही जाएगा
ज्ञापन सौपने के दौरान सरपँच केदार भुआर्य,पंचों में खेमराजपुरी,कैलाश ठाकुर,मनीराम ठाकुर,तोमेश साहू,टिकेश्वर साहू,ममता साहू,हेमलता ,तमेश्वरी,रीना ठाकुर, त्रिवेणी ठाकुर, गीता साहू शामिल रहे।