बालोद- देश भर में जहा भी अग्निपथ के खिलाफ उपद्रव हो रहे हैं. इसके पीछे कांग्रेस और उसके मित्र दल ही है, यह अनेक साक्ष्यों के साथ साबित हुआ है। हाल ही में कांग्रेस विधायक विक्रमाची ने सीधे तौर पर बस्तर में यह आह्वान किया कि जैसा तोड़फोड़ बिहार में जलायी जा रही है, वैसे ही छत्तीसगढ़ में भी होना चाहिए, इससे पहले कांग्रेस नेता आसिफ मेमन ने की हैं, जिस तरह वहां एक फेसबुक पोस्ट कर प्रदेश भाजपा कार्यालय को जलाने का आह्वान भी किया था. आपको यह भी याद होगा कि कुछ समय पहले कांग्रेस मुखिया राहुल गांधी ने विदेशी में जा कर यह कहा था कि कैरोसीन छिड़का हुआ है, बस माचिस की तीली दिखाने की जरूरत है भाजपा का यह स्पष्ट आरोप है कि देश भर में काग्रेसियों ने यह तीली दिखा दिया है. चुनावी राजनीति से बुरी तरह पस्त और परास्त कांग्रेस अब इस तरह से उपद्रव कर देश पर कब्जा करने की कोशिश फिर से कर रही है, इसके प्रति हम सबको सचेत रहना होगा उक्त बातें बुधवार को भाजपा जिला कार्यलय में आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने कही।
काग्रेस के घड़ियाली आंसू को देश के युवा अब बेहतर समझने लगे
पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने कहा कि जहां तक सेना का सवाल है, तो कांग्रेस हमेशा से सेना को कमजोर करने की कोशिश में लगी रही है. आप सब जानते हैं कि प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का स्पष्ट मानना था कि देश को सेना की जरूरत ही नहीं है ये तो यह भी कहते थे कि सियाचीन में घास का एक तिनका तक नहीं उगता. आपको याद होगा कि मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान बनाए सच्चर कमिटी ने बकायदा सेना को पत्र लिख कर यह जानकारी चाही थी कि सेना में कितने मुसलमान काम करते हैं. उसने धर्म आधारित आंकड़े सेना से लेना चाहा था जिसके जवाब में सेना का साफ कहना था कि उसके यहां केवल भारतीय काम करते हैं न कि हिन्दू-मुसलमान एयरस्ट्राइक का सबूत मांगने वाली कांग्रेस के घड़ियाली आसूं को देश के युवा अब बेहतर समझने लगे हैं।
भारत मे आग लगाकर अपनी राजनीतिक रोटी सेकना चाहती हैं काग्रेस
पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने कहा कि ऐसी सेना विरोधी कांग्रेस अग्निपथ के खिलाफ जिस तरह की हरकत कर रही है, उसकी देश भर में निंदा होनी चाहिए, वह भारत में आग लगा कर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना चाहती है. अग्निपथ स्कीम पर सबसे बड़े विरोध का कारण यह बताया जा रहा है कि 4 साल बाद जॉब्स नहीं होंगे। जबकि तथ्य यह है कि इस वर्ष के कुल 46 हजार लोगो की प्रस्तावित भर्ती में से 11.500 यानी 25 प्रतिशत सेना में ही स्थायी होंगे. शेष 34,500अग्निवीरों के लिए रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, अर्द्ध सैनिक बलों, राज्य पुलिस आदि में अवसर होंगे, देश में 36 प्रदेश है इन सभी प्रदेश में अग्निवीरों के पास वास्तव में रोजगार के इतने होंगे कि अग्निवीरों को ही तय करना होगा वे कहां जाना चाहते हैं. उनके पास विकल्पों की कमी नहीं होगी।प्रेसवार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार,प्रदेश मंत्री राकेश यादव,यशवंत जैन,प्रीतम साहू मौजूद थे।