प्रदेश रूचि


पीएचई ठेकेदारो ने जल जीवन मिशन के भुगतान को शीघ्र कराने व रायल्टी को शासनके दर से काटने की मांग को लेकर कलेक्टर व पूर्व विधायक को सौपा ज्ञापन

बालोद-जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों का देयक भुगतान करने व रॉयल्टी शासन के दर से काटने की मांग को लेकर सोमवार को जल जीवन मिशन के ठेकेदारों ने कलेक्टर जनमजेय मोहबे व पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा को ज्ञापन सौपा।जल जीवन मिशन के ठेकेदारों ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों का कार्यादेश जारी हुआ है। जिसमें कई ठेकेदार द्वारा कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं कई ठेकेदार का कार्य प्रगति पर है। माह फरवरी 2022 से विभाग में मांग संख्या 20 41 फण्ड का अभाव है, ऐसा विभाग द्वारा बताया जा रहा है किन्तु कुछ जिलों में मांग संख्या – 20 एवं 41 में स्वीकृत कार्यों को मांग संख्या 64 में परिवर्तन कर भुगतान किया जा रहा है, तथा विशेष सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि मांग संख्या 20 एवं 41 में फण्ड आने की संभावना कम है। जिसके कारण सभी ठेकेदारों द्वारा अनुबंधित कार्य बंद कर दिया गया है।ठेकेदारों ने मांग संख्या – 20 एवं 41 में स्वीकृत कार्यो को मांग संख्या-64 में परिवर्तन कर भुगतान की कार्यवाही करने की मांग प्रशासन से किया हैं।


रायल्टी शासन के दर से काटने की मांग को लेकर जल जीवन मिशन के ठेकेदारों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

ठेकेदारों ने बताया कि कार्य विभाग द्वारा भुगतान के समय रायल्टी की राशि शासन द्वारा निर्धारित दर से न काटते हुए बाजार दर से काटा जा रहा है। जिससे की हम ठेकेदारों को अतिरिक्त राशि का भुगतान करना पड़ रहा है। रायल्टी की राशि बाजार मूल्य से न काटते हुए शासन द्वारा निर्धारित रायल्टी की दर लागू किया जाए। जिससे की ठेकेदारों को होने वाली अतिरिक्त क्षति से बचा जा सकेगा। इस दौरान जल जीवन मिशन के ठेकेदार में प्रमुख रूप से शंकर चेनानी,विनोद शर्मा,कृष्णा, शिव,दाऊद खान,खेम राजपुरिया,अवधेश सिंह,रवि जायसवाल, सुरेंद्र भेड़ियाँ सहित अन्य ठेकेदार शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!